World's First Trillionaire: मस्‍क, बेजोस, जेनसेन, जुकरबर्ग... दुनिया का पहला ट्रिलियनेयर बनने की रेस में कौन है आगे, कौन पीछे?

यदि कोई कंपनी मुनाफा कमाती है, तो उसकी वैल्‍युएशन भी बढ़ती है, और इसके साथ ही उन व्यक्तियों की संपत्ति भी बढ़ती है, जो उनमें हिस्सेदारी रखते हैं.

Source: NDTV Profit

दुनिया के अमीर लोग, और अमीर होते जा रहे हैं. सबसे अमीर लोग अब ट्रिलियनेयर बनने (फोर-कॉमा क्लब) की ओर बढ़ रहे हैं. जब से जॉन डी रॉकफेलर दुनिया के पहले बिलियनेयर बने थे, तब से अब तक 2,781 लोग इस विशिष्ट सूची में शामिल हो चुके हैं. अब नजरें उससे भी ऊंचे टारगेट 'ट्रिलियनेयर लेवल' पर टिकी हैं.

2020 में महामारी के कारण बाजार में भारी गिरावट आई थी, लेकिन उसके बाद से वैश्विक वित्तीय बाजारों ने जबरदस्त उछाल देखा है. तकनीकी विकास और नई इंडस्‍ट्रीज की ग्रोथ ने कई लोगों की संपत्ति में तेजी से इजाफा किया है.

कंपनियों के वैल्‍युएशन का संबंध उनकी प्रॉफिटैबिलिटी से होता है. यदि कोई कंपनी मुनाफा कमाती है, तो उसकी वैल्‍युएशन भी बढ़ती है और इसके साथ ही उन व्यक्तियों की संपत्ति भी बढ़ती है, जो मालिक होते हैं या उनमें हिस्सेदारी रखते हैं.

एक एनालिसिस के अनुसार, यदि दुनिया के सबसे अमीर लोगों की संपत्ति उन्हीं कंपनियों के लाभ के समान दर से बढ़ती रही, तो कुछ लोग जल्द ही 'फोर-कॉमा क्लब' में शामिल हो सकते हैं. तेजी से बढ़ते इन अमीर लोगों को देखते हुए पहला ट्रिलियनेयर 2027 तक सामने आ सकता है.

एलन मस्क

ब्लूमबर्ग के अनुसार, टेस्ला और स्पेसएक्स के CEO एलन मस्क की कुल संपत्ति $400 बिलियन से अधिक है, जिससे वे वर्तमान में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. 2020 से अब तक उनकी संपत्ति हर साल 50% से अधिक की दर से बढ़ रही है. इस रफ्तार से वे 2027 तक दुनिया के पहले ट्रिलियनेयर बन सकते हैं.

जेनसन हुआंग

चिप मेकर कंपनी एनवीडिया के CEO जेनसन हुआंग दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में तेजी से ऊपर बढ़े हैं. उन्होंने पिछले साल अपनी कुल संपत्ति में $70 बिलियन जोड़े. उनकी संपत्ति में ये जबरदस्त उछाल एनवीडिया के तेजी से बढ़ते व्यवसाय के कारण आया है. कंपनी के GPU(ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट) आज AI क्रांति को रफ्तार देने के लिए अनिवार्य हो गए हैं.

मार्क जुकरबर्ग

मेटा (फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप की मूल कंपनी) के CEO मार्क जुकरबर्ग, मस्क के बाद दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. उनकी कुल संपत्ति $247 बिलियन है. पिछले पांच वर्षों में, उनकी संपत्ति लगभग 25% CAGR से बढ़ी है. यदि ये प्रवृत्ति जारी रहती है, तो उन्हें ट्रिलियनेयर बनने में 6 साल लगेंगे.

जेफ बेजोस

अमेजॉन के फाउंडर और दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति, जेफ बेजोस की कुल संपत्ति $246 बिलियन है. उनकी संपत्ति हर साल 13.4% की दर से बढ़ रही है. इस रफ्तार से वे 11 वर्षों में ट्रिलियनेयर क्लब में शामिल हो सकते हैं.

ट्रिलियनेयर बनने की इस दौड़ में सबसे आगे फिलहाल एलन मस्क हैं, लेकिन अन्य भी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. आने वाले समय में ये रेस दिलचस्‍प होती दिख रही है.