Zee-Sony Merger Case: जी की याचिका पर सिंगापुर कोर्ट में बुधवार से होगी सुनवाई, शेयर 6.5% चढ़ा

जी एंटरटेनमेंट ने सोनी और BEPL के खिलाफ सिंगापुर इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंटर (SIAC) का दरवाजा खटखटाया है.

Source: NDTV Profit

जी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) और सोनी पिक्चर्स (Sony Pictures) के बीच 10 बिलियन डॉलर की डील टूटने के बाद विवाद गर्माता जा रहा है. सोनी की ओर से मध्यस्थता की कार्रवाई शुरू किए जाने के बाद, पिछले हफ्ते जी ने भी सोनी और बांग्ला एंटरटेनमेंट एंड प्राइवेट लिमिटेड (BEPL) को सिंगापुर इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंटर (SIAC) में चुनौती दी थी.

SIAC में बुधवार से सुनवाई

NDTV Profit को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, SIAC में मामले की सुनवाई बुधवार, 31 जनवरी से शुरू होगी. जी एंटरटेनमेंट ने सोनी के सोनी की 9 करोड़ डॉलर की टर्मिनेशन फीस की मांग को कानूनी रूप से गलत बताते हुए इस बात से भी इनकार किया है कि उसने समझौते का उल्लंघन किया है, जैसा कि सोनी ने आरोप लगाया था.

NCLT का भी खटखटाया था दरवाजा

पिछले हफ्ते ही जी ने सोनी के सारे दावों से इनकार करते हुए NCLT यानी नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्‍यूनल की मुंबई बेंच से भी संपर्क किया है और आगे के लिए दिशानिर्देश मांगा था.

जी एंटरटेनमेंट ने कल्वर मैक्स (Culver Max Entertainment Pvt Ltd) और BEPL (Bangla Entertainment Pvt Ltd) को जवाब जारी कर विशेष रूप से MCA के तहत अपने दायित्वों के किसी भी उल्लंघन से इनकार करते हुए दोहराया है कि कंपनी ने भरोसे के साथ अपने सभी दायित्वों का पालन किया है. कंपनी का कहना है कि 9 करोड़ डॉलर के टर्मिनेशन फीस के दावे का कोई आधार नहीं है.

22 जनवरी को टूटी थी डील

22 जनवरी 2024 को सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (Sony Pictures Networks India Pvt.), जिसे अब कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट लिमिटेड कहा जाता है), ने जी एंटरटेनमेंट को डील तोड़ने से जुड़ा नोटिस भेजा था, जिसमें तय समय सीमा के भीतर डील पूरी नहीं होने के चलते अपना हाथ खींचने की जानकारी दी गई थी.

सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, 'कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट (CME) ने जी एंटरटेनमेंट को ZEEL और CME के ​​विलय के लिए 22 दिसंबर, 2021 के समझौते को खत्म करने का नोटिस जारी किया है.

सोनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक 'हालांकि हम मर्जर को-ऑपरेशन एग्रीमेंट के तहत आखिरी तारीख बढ़ाने के लिए 'सद्भावना चर्चा' में लगे हुए थे, हम 21 जनवरी की समय सीमा तक विस्तार पर सहमत नहीं हो सके. दो साल से ज्यादा की बातचीत के बाद, हम बेहद निराश हैं कि विलय की समापन शर्तें आखिरी तारीख तक पूरी नहीं हुईं.'

सोनी ने जी एंटरटेनमेंट को डील तोड़ने के चलते $90 मिलियन का भुगतान करने को कहा गया था.

SEBI पर सुभाष चंद्रा के आरोप

डील टूटने के कुछ दिन पहले, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के फाउंडर और प्रोमोटर सुभाष चंद्रा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एक चिट्ठी भी लिखी थी, जिसमें उन्होंने मार्केट रेगुलेटर SEBI पर सोनी ग्रुप के साथ मर्जर को बाधित करने की कोशिश करने का आरोप लगाया था.

हालांकि ये चिट्ठी सोनी के साथ जी ग्रुप के मर्जर टूटने के एक हफ्ते पहले 16 जनवरी को लिखी गई थी. सुभाष चंद्रा ने अपनी चिट्ठी में SEBI के बारे में लिखा है कि रेगुलेटर 'पूर्व निर्धारित मानसिकता' के साथ काम कर रहा है, चंद्रा ने वित्त मंत्री से माइनॉरिटी शेयरहोल्डर्स के हितों की रक्षा के लिए दखल देने की मांग की.

डील टूटना भगवान का संकेत: पुनीत गोयनका

जिस दिन $10 बिलियन की ये डील टूटने की खबर आई, उस दिन जी एंटरटेनमेंट के CEO पुनीत गोयनका श्री राम जन्मभूमि में प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अयोध्या में थे. उन्होंने कहा, 'मैं मानता हूं कि ये भगवान का संकेत है. मैं सकारात्मक रूप से आगे बढ़ने और भारत की अग्रणी M&E कंपनी को उसके सभी स्टेकहोल्डर्स के लिए मजबूत करने की दिशा में काम करने का संकल्प लेता हूं'.

जी शेयर में 9% का उछाल

जी एंटरटेनमेंट शेयर में 9% का उछाल नजर आया और शेयर 176.30 के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया.

दोपहर 11:59 बजे, शेयर 6.8% चढ़कर 172.75 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE