देश की क्विक-सर्विस रेस्टोरेंट (QSR) इंडस्ट्री में जबरदस्त ग्रोथ, जेप्टौ कैफे को हर दिन मिल रहे हैं 1 लाख ऑर्डर

जैप्टो के CEO आदित पलिचा ने कहा "कैफे शुरू करना आसान नहीं रहा, कई चुनौतियों पर अभी भी काम चल रहा है लेकिन यह भारत के QSR इंडस्ट्री में क्रांति की शुरुआत है."

Source: Company Website

जेप्टौ कैफे ने एक बड़ा माइलस्टोन हासिल कर लिया है. जेप्टौ कैफे को एक दिन में 100,000 ऑर्डर मिल रहे हैं. जेप्टो के CEO आदित पलिचा ने कहा कि वो वे इसे क्विक-सर्विस रेस्टोरेंट (QSR) इंडस्ट्री में क्रांति के रूप में देखते हैं. जेप्टो कैफे, फूड एंड बेवरेजेज के लिए एक क्विक कॉमर्स एप्लिकेशन है, जो अब हर दिन 100,000 ऑर्डर मैनेज कर रहा है.

आदित पलिचा ने इस माइलस्टोन को अपने X पोस्ट में शेयर किया. पलिचा का कहना है कि "कैफे को शुरू करना आसान नहीं रहा, कई चुनौतियों पर अभी भी काम चल रहा है लेकिन मेरा मानना ​​है कि यह भारत के QSR इंडस्ट्री में क्रांति की शुरुआत है."

आदित पलिचा के लिंक्डइन पोस्ट के अनुसार, कंपनी ने 5 फरवरी को घोषणा की थी कि वो स्कोडा के साथ साझेदारी में 10 मिनट के अंदर टेस्ट ड्राइव सर्विस देने पर काम करेगी. पिछले दिनों कंपनी के सोशल मीडिया एप्लीकेशन 'इंस्टाग्राम' पर एक पोस्ट से अटकलें लगाई जा रही थीं कि जेप्टो भी ऑटोमोबाइल की डिलीवरी शुरू कर सकती है लेकिन इसके बाद कंपनी CEO पलिचा ने लिंक्डइन पर स्पष्ट किया कि कंपनी अभी केवल टेस्ट ड्राइव की पेशकश कर रही है जो कि स्कोडा के साथ पार्टनरशिप में है.