जिरोधा के नितिन कामत को आया था स्ट्रोक! सोशल मीडिया पर बताई आप बीती, कहा- चेहरा एक तरफ झुक गया था

स्ट्रोक आने के बाद चेहरा एक तरफ हल्का सा झुक गया था और पढ़ने-लिखने में भी दिक्कत हो रही थी. लेकिन अब चेहरे के झुकाव में थोड़ा सुधार हुआ है, और अब पढ़-लिख पा रहा हूं.

Source: X/Nitin Kamath

ब्रोकिंग सर्विसेज देने वाली जिरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर और CEO नितिन कामत (Nithin Kamath) ने बताया कि उन्हें 6 हफ्ते पहले एक हल्का स्ट्रोक (Mild Stroke) आया था.

नितिन कामत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि करीब 6 हफ्ते पहले मुझे अचानक हल्का स्ट्रोक आया था, इसकी वजह पिता का देहांत, ठीक से नींद न पूरी होना, थकान, डीहाईड्रेशन और ज्यादा काम करना कुछ भी हो सकता है.'

'स्ट्रोक से चेहरा झुक गया, पढ़ लिख नहीं पा रहा था'

कामत लिखते हैं कि वो थोड़ा टूट गए हैं...लेकिन ट्रेडमिल पर दौड़ना जारी है....स्ट्रोक आने के बाद चेहरा एक तरफ हल्का सा झुक गया था और पढ़ने-लिखने में भी दिक्कत हो रही थी. लेकिन अब चेहरे के झुकाव में थोड़ा सुधार हुआ है, और अब पढ़-लिख पा रहा हूं.

कामत ने कहा कि एकदम खोया-खोया रहने की जगह अब थोड़ा चौकस हो गया हूं. इस तरह तीन से छह महीनों में पूरी तरह ठीक हो जाऊंगा.

एक फिट व्यक्ति के साथ ऐसा कैसे हो सकता है?

कामत कहते हैं कि मुझे ताज्जुब है कि एक व्यक्ति जो फिट है और अपना ख्याल रखता है, उस पर ऐसा असर कैसे हो सकता है. डॉक्टर ने कहा कि आपको यह जानना होगा कि आपको गियर को कब थोड़ा नीचे की ओर शिफ्ट करना है.

44 साल के नितिन कामत स्पोर्ट्स फिटनेस के बारे में अक्सर बोलने के लिए जाने जाते हैं. हालांकि, इस अनुभव ने उन्हें अपनी आदतों और शेड्यूल के बारे में फिर से विचार करने पर मजबूर कर दिया है.

अश्नीर ग्रोवर ने उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा कि ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि 'आपके पिता के निधन के कारण इसका बहुत असर पड़ा है. उन्होंने आगे कहा, "मेरे पिता के निधन के बाद ये मुझ पर भी हावी हो गया था - मैं भी एक दिन गिर गया. एक ब्रेक लें!