जोमैटो ने वेज फ्लीट के हरे रंग के फैसले को बदला, जानिए वजह 

जोमैटो (Zomato) के CEO दीपेंद्र गोयल (Deepinder Goyal) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि, "कुछ कस्टमर्स को उनके मकान मालिकों से परेशानी हो सकती है और ऐसा अगर हमारी वजह से हुआ तो ये अच्छा नहीं होगा."

(Source: Deepinder Goyal/X)

फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) ने 'प्योर वेज फ्लीट (Pure Veg Fleet)' के यूनिफॉर्म के रंग को हरा रखने के फैसले को वापस ले लिया है. इस फैसले के बाद जोमैटो के 'प्योर वेज मोड (Pure Veg Mode)' के और रेगुलर सर्विस दोनों के डिलीवरी एजेंट पहले जैसे ही लाल कपड़े में दिखेंगे.

दरअसल जोमैटो को इसके रंग को लेकर विरोध का सामना करना पड़ रहा था.

इसके बारे में जानकारी देते हुए जोमैटो के CEO दीपेंद्र गोयल (Deepinder Goyal) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि,

"कुछ कस्टमर्स को उनके मकान मालिकों से परेशानी हो सकती है और ऐसा अगर हमारी वजह से हुआ तो ये अच्छा नहीं होगा."
दीपेंद्र गोयल, सीईओ, जोमैटो

प्योर वेज मोड को जबरदस्त रिस्पॉन्स

19 मार्च को जोमैटो (Zomato) ने शुद्ध शाकाहारियों के लिए विशेष सर्विस 'प्योर वेज मोड (Pure Veg Mode)' की धमाकेदार शुरुआत की थी. जिसको लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, लेकिन साथ ही इसके डिलीवरी एजेंट को कपड़े के रंग को लेकर विरोध भी देखने को मिलने लगा.

फैसला वापस लेने की वजह

वेजीटेरियन राइडर्स के विशेष हरे रंग का होने से, रेगुलर राइडर्स के लाल को नॉन-वेजिटेरियन फूड डिलीवरी करने वाला समझा जा सकता था. ऐसे में उनको कुछ सोसायटी और कुछ विशेष त्योहार के दिनों में विरोध का सामना करना पड़ सकता था. कहीं कहीं जोमैटो के इन राइडर्स को बैन करने की बातें होने लगीं.

इसी वजह से यूनिफॉर्म के बदले रंग को पहले जैसा रखने का फैसला लिया है. हालांकि प्योर वेज फूड डिलीवरी के लिए अलग फ्लीट ही सर्विस देगी.