ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफार्म जोमैटो (Zomato) के को-फाउंडर गुंजन पाटीदार (Gunjan Patidar) ने इस्तीफा दे दिया है. वो कंपनी में चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर के पद पर थे. इसे बीते कुछ समय में टॉप-लेवल पर हुए इस्तीफों के सिलसिले की कड़ी की तरह ही देखा जा रहा है. पाटीदार उन शुरुआती लोगों में से हैं जिन्होंने जोमैटो को ब्रांड के तौर पर स्थापित करने में खास भूमिका निभाई है. कंपनी को बेहतर टेक सिस्टम के जरिए मजबूत बनाने में भी उनका काफी योगदान माना जाता है.
उनके इस्तीफे पर कंपनी ने कहा, "पिछले 10 साल से भी ज्यादा समय से उन्होंने टेक टीम पर काम किया है. उनकी बदौलत टेक टीम बेहतर काम करने में सक्षम हो पाई है. हम तकनीकी तौर पर भी बेहतर प्रदर्शन कर पाए हैं. जोमैटो के लिए उनका योगदान अतुलनीय है."
हालांकि कंपनी के बयान में इस्तीफे के कारण पर कोई चर्चा नहीं की गई है.
करीब दो महीने पहले यानी नवंबर में कंपनी के एक दूसरे को-फाउंडर मोहित गुप्ता ने भी इस्तीफा दिया था. 2022 में जोमैटो से कुछ जाने-माने लोगों ने इस्तीफा दिया है जिसमें से न्यू इनिशिएटिव की बागडोर संभालने वाले राहुल गंजू प्रमुख हैं.
उनके अलावा वाइस प्रेसिडेंट सिद्धार्थ ज्वार और को-फाउंडर गौरव गुप्ता का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं.