ऑनलाइन फूड एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) ने '15 मिनट डिलिवरी' सर्विस को लॉन्च किया है, यानी अब ग्राहकों के पास डिलिवरी 15 मिनट में पहुंचने की गारंटी होगी. ग्राहकों को जोमैटो की ऐप पर 15 मिनट डिलिवरी का ऑप्शन दिया गया है. इस सर्विस में उन आइटम्स की जानकारी दी गई है, जिन्हें 15 मिनट के अंदर डिलिवर किया जा सकता है.
आपको बता दें कि जोमैटो ने दो साल पहले 10 मिनट में डिलिवरी सर्विस जिसे 'Instant' नाम दिया था, उसे बंद कर दिया था. उसके बाद अब 15 मिनट डिलिवरी नाम से नई सर्विस शुरू की है. नई सर्विस को मुंबई और बेंगलुरु जैसी लोकेशंस पर शुरू कर दिया गया है. जोमैटो ने जनवरी 2023 में 'Instant' सर्विस को दिल्ली, गुरुग्राम और बेंगलुरु में चलाने के बाद बंद कर दिया था.
उस समय कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा था, "इंस्टेंट बंद नहीं हो रहा है. हम अपने पार्टनर्स के साथ एक नए मेनू पर काम कर रहे हैं और कारोबार की रीब्रांडिंग कर रहे हैं. सभी फिनिशिंग स्टेशन बरकरार हैं और इस फैसले से कोई भी व्यक्ति प्रभावित नहीं होगा.'
जोमैटो की क्विक कॉमर्स आर्म Blinkit ने 10 मिनट में फूड डिलिवरी के लिए Bistro के जरिए एंट्री की थी. जिसमें जेप्टो कैफे, मैजिकपिन की मैजिक नाओ और स्विगी की बोल्ट पहले से ही मौजूद है. जोमैटो की कट्टर प्रतिद्वंद्वी स्विगी ने महीने भर पहले 10 मिनट फूड डिलिवरी ऐप बोल्ट लॉन्च किया. स्विगी का कहना है कि ये टियर 2 और टियर 3 शहरों और कस्बों के प्रमुख बाजारों में बिजनेस का विस्तार करेगा.