दिग्गज फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के बाद अब स्विगी ने भी प्लेटफॉर्म फीस में त्योहारी सीजन के बीच 66% का इजाफा कर दिया है. अब हर ऑर्डर पर 6 रुपये के बजाए 10 रुपये प्लेटफॉर्म फीस चुकानी होगी.
जोमैटो ने किया था इजाफा
इससे पहले बुधवार को जोमैटो ने 4 रुपये का इजाफा करते हुए प्लेटफॉर्म फीस को 10 रुपये कर दिया था. तीन महीने पहले ही कंपनी ने इस फीस को 5 रुपये से बढ़ाकर 6 रुपये किया था. हालांकि ये साफ नहीं है कि सभी शहरों में प्लेटफॉर्म फीस में ये बढ़ोतरी की गई है या नहीं.
बुधवार को कस्टमर्स को एक नोटिफिकेशन में जोमैटो ने कहा, 'त्योहारी सीजन की भागमदौड़ में सर्विसेज को बरकरार रखने के लिए फीस में हल्का इजाफा किया गया है. बढ़ी हुई फीस से प्लेटफॉर्म को अपने बिल चुकाने में मदद मिलेगी.'
बता दें मार्च तिमाही में शेयरहोल्डर्स को लिखे खत में जोमैटो ने प्लेटफॉर्म फीस को मार्जिन में सुधार की एक बड़ी वजह बताया था.
मंगलवार को कंपनी Q2 FY25 के नतीजे घोषित किए थे. ऑर्डर के साथ-साथ इनकम ग्रोथ के बीच दूसरी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 30% (QoQ) की बड़ी गिरावट आई है. जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 253 करोड़ रुपये रहा था, जो सितंबर तिमाही में गिरकर 176 करोड़ रुपये पर आ गया.
क्वार्टरली बेसिस पर जोमैटो की ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू में 14% का इजाफा हुआ है. जबकि सालाना आधार पर ये 55% की ग्रोथ के साथ 17,670 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
जोमैटो Q2 नतीजे (QoQ) (कंसो.)
मुनाफा 30% घटा, 253 करोड़ रुपये से घटकर 176 करोड़ रुपये रहा (अनुमान 209 करोड़ रुपये का था)
आय 14% बढ़ी, 4,206 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,799 करोड़ रुपये पहुंची (अनुमान 4,682 करोड़ रुपये का था)
EBITDA 28% बढ़ा, 177 करोड़ से बढ़कर 226 करोड़ रुपये पहुंचा (अनुमान 245 करोड़ रुपये का था)
मार्जिन 4.2% से बढ़कर 4.7% पहुंचा (अनुमान 4.5% का था)
जोमैटो के शेयर में बुधवार दोपहर 2:15 बजे तक 3.82% तक चढ़ चुका है. जबकि बेंचमार्क निफ्टी 50 इसकी तुलना में 0.1% की मामूली तेजी के साथ फ्लैट बना हुआ है.