Zomato लेकर आया नया फीचर; अब कैश ऑर्डर में नहीं होगी खुल्ले की दिक्कत, जानें कैसे?

दीपिंदर गोयल ने इसके पीछे की प्रेरणा बिग बास्केट को बताया है. उन्होंने इसके लिए उनके 3 डिलीवरी पार्टनर को धन्यवाद दिया, जो प्रोडक्ट मैनेजर्स के तौर पर जोमैटो में काम कर रहे हैं.

Source: Zomato

अब जोमैटो (Zomato) से COD (Cash On Delivery) ऑर्डर के दौरान कई बार होने वाली खुल्ले पैसे की दिक्कत से छुटकारा मिल जाएगा. दरअसल फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म ने इस दिक्कत को खत्म करने के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है.

CEO दीपिंदर गोयल ने कहा कि 'डिलीवरी पार्टनर्स को नगद भुगतान के बाद ग्राहक बचे हुए पैसे को तुरंत जोमैटो मनी अकाउंट में क्रेडिट करने के लिए बोल सकते हैं.'

गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'डिलीवरी ऑर्डर पर कैश पेमेंट के दौरान खुल्ले खोजना दिक्कत भरा हो सकता है. आज से हमारे ग्राहक अपने पार्टनर्स को कैश में भुगतान करने के बाद बचे हुए बैलेंस को तुरंत जोमैटो मनी अकाउंट में डाल सकते हैं. ये बैलेंस भविष्य में डिलीवरी ऑर्डर के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.'

बिग बास्केट प्रेरणा

गोयल ने इसके पीछे की प्रेरणा बिग बास्केट को बताया है और इसके लिए बिग बास्केट के डिलीवरी पार्टनर्स को धन्यवाद दिया, जिनमें से 3 प्रोडक्ट मैनेजर्स के तौर पर काम कर रहे हैं. इन तीनों को ही तेजी से इस फीचर को लाने का श्रेय जाता है.

इससे पहले जोमैटो ने डिस्ट्रिक्ट ऐप लॉन्च किया था, जो डाइनिंग, मूवीज, स्पोर्ट्स टिकटिंग, लाइव परफॉर्मेंस, शॉपिंग जैसी आउटिंग एक्टिविटीज को एक ही जगह कंसोलिडेट करता है.

FY25 की पहली तिमाही के बाद अपने शेयरहोल्डर्स के साथ गोयल ने 'डिस्ट्रिक्ट' का विजन शेयर किया था. उनका अनुमान है कि ये फूड डिलीवरी और ब्लिंकिट (क्विक-कॉमर्स) के बाद तीसरा सबसे बड़ा बिजनेस साबित हो सकता है.

Also Read: Zomato Earning Analysis: फूड डि‍लीवरी, क्विक कॉमर्स या बॉन्‍ड ट्रेडिंग; जोमैटो ने कहां से की मोटी कमाई?