फूड और क्विक कॉमर्स डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी (Swiggy) ने बुधवार को दलाल स्ट्रीट में कदम रखा और इसे ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला. शेयर मार्केट में लिस्ट होने के बाद कंपनी के शेयरों में तेजी देखी जा रही है.
फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी बिजनेस में इसकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी जोमैटो (Zomato) सहकर्मी की भूमिका में दिखा और गर्मजोशी से स्विगी का स्वागत किया.
जोमैटो ने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर एक गर्मजोशी भरी तस्वीर पोस्ट की. इसके कैप्शन में इसने लिखा- ‘आप और मैं... इस खूबसूरत दुनिया में.' ये लाइन 90 के दशक में आए लोकप्रिय टेलिकॉम सेवा हच (अब वोडाफोन) के जिंगल से ली गई है.
जोमैटो ने स्विगी के X हैंडल को टैग करते हुए ये पोस्ट किया. शेयर बाजार में लिस्ट हुई कंपनी स्विगी ने इसका सुंदर-सा जवाब दिया. स्विगी ने 1975 में आई चर्चित फिल्म ‘शोले' के अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के किरदार की तरह फील करते हुए रिप्लाई में लिखा- ये जय और वीरू की जोड़ी की तरह है.
एक-दूसरे के प्रतिद्वंद्वियों के बीच दोस्ती की ये तस्वीर ऐसे समय में सामने आई है, जब दोनों लंबे समय से CCI यानी कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया की जांच के दायरे में हैं और मामले से जुड़ी खबरों ने हाल ही में जोर पकड़ा है.
एंट्री के बाद बढ़त की ओर स्विगी
स्विगी की शेयर मार्केट में अच्छी एंट्री हुई है. स्विगी (Swiggy Ltd.) के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर करीब 8% प्रीमियम और BSE पर 5.6% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए.
देश की दूसरी सबसे बड़ी फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स कंपनी के IPO को बोली के अंतिम दिन इंस्टीट्यूशनल निवेशकों की अगुवाई में 3.59 गुना सब्सक्राइब किया गया था.
बुधवार को इंट्राडे के दौरान इसने 449 रुपये के हाई लेवल को छुआ. दोपहर करीब 12 बजे NSE पर कंपनी के शेयर 439.80 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे.
2014 में शुरू हुई थी कंपनी
स्विगी की शुरुआत साल 2014 में हुई थी. कंपनी के प्लेटफॉर्म पर देशभर के 1,50,000 से ज्यादा रेस्टोरेंट्स हैं. कंपनी फूड डिलीवरी के अलावा क्विक कॉमर्स के बिजनेस में भी है. क्विक कॉमर्स का बिजनेस वो इंस्टामार्ट के नाम से करती है. क्विक कॉमर्स या ग्रॉसरी का ई-कॉमर्स बिजनेस दिन प्रतिदिन ज्यादा कंपटीटिव होता जा रहा है.
जोमैटो-ब्लिंकिट से मुकाबला
स्विगी के पास 1.4 करोड़ मंथली एक्टिव यूजर्स हैं, जबकि करीब 2 करोड़ एक्टिव यूजर्स के साथ जोमैटो, इससे काफी आगे है.
फूड डिलीवरी में तो कंपनी का मुख्य मुकाबला जोमैटो से है, मगर इंस्टामार्ट के बिजनेस में उसका मुकाबला जोमैटो की सब्सिडियरी ब्लिंकिट और जेप्टो से है. इसके अलावा अमेजॉन, टाटा ग्रुप के बिगबास्केट और फ्लिपकार्ट से भी कंपनी का कंपटीशन है.