23 जनवरी से शुरू होगी 2जी स्पेक्ट्रम की नीलामी

संचार मंत्रालय द्वारा आज जारी ‘आवेदन आमंत्रण नोटिस’ के अनुसार 2जी स्पेक्ट्रम की नीलामी का अगला चरण 23 जनवरी से शुरू होगा।

संचार मंत्रालय द्वारा आज जारी ‘आवेदन आमंत्रण नोटिस’ के अनुसार 2जी स्पेक्ट्रम की नीलामी का अगला चरण 23 जनवरी से शुरू होगा। आवेदन की इच्छुक कंपनियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 4 जनवरी है।

‘आवेदन आमंत्रण नोटिस’ में बताए गए नियमों पर कंपनियों द्वारा स्पष्टीकरण मांगने की अंतिम तारीख 28 दिसंबर है। मंत्रालय 20 दिसंबर को नीलामी पूर्व एक बैठक आयोजित करेगा। सफल कंपनियों को नीलामी चरणों की समाप्ति के 10 दिन बाद इन वायुतरंगों के लिए भुगतान करना होगा।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू मेंबर का निलंबन वापस, सिक लीव के बाद किया था बर्खास्त
2 India Household Saving: क्‍या कर्ज लेकर घी पी रहे हैं भारतीय, आखिर क्‍यों नहीं हो पा रही बचत? क्‍या कहते हैं इकोनॉमिस्‍ट्स?
3 विवाद सुलझा, एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू-मेंबर्स फिर होंगे बहाल