लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 124 और निफ्टी 20 अंक गिरा

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट रही. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 123.93 अंकों की गिरावट के साथ 30,834.32 पर और निफ्टी 20.15 अंकों की गिरावट के साथ 9,491.25 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 30.62 अंकों की तेजी के साथ 30,988.87 पर खुला और 123.93 अंकों या 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 30,834.32 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,000.48 के ऊपरी और 30,798.70 के निचले स्तर को छुआ.

30,834.32 पर बंद हुआ सेंसेक्स

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट रही. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 123.93 अंकों की गिरावट के साथ 30,834.32 पर और निफ्टी 20.15 अंकों की गिरावट के साथ 9,491.25 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 30.62 अंकों की तेजी के साथ 30,988.87 पर खुला और 123.93 अंकों या 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 30,834.32 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,000.48 के ऊपरी और 30,798.70 के निचले स्तर को छुआ.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 8.80 अंकों की तेजी के साथ 9,520.20 पर खुला और 20.15 अंकों या 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 9,491.25 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 9,522.50 के ऊपरी और 9,474.35 के निचले स्तर को छुआ.

वहीं, बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 33.81 अंकों की तेजी के साथ 14,502.69 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 20.24 अंकों की तेजी के साथ 15,161.32 पर बंद हुआ.

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में से 11 में तेजी रही. धातु (1.62 फीसदी), दूरसंचार (1.11 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.77 फीसदी), बिजली (0.64 फीसदी) और रियल्टी (0.56 फीसदी) प्रमुख रहे.

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में- ऊर्जा (1.37 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.22 फीसदी), तेल एवं गैस (0.79 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.67 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं (0.25 फीसदी) प्रमुख रहे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक IANS
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी; निफ्टी 22,000 के पार; FMCG, फार्मा में खरीदारी
2 लेंडिंग पार्टनर्स के लोन गारंटी इस्तेमाल करने की खबरों का पेटीएम ने किया खंडन
3 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए ठीक-ठाक संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर