सेंसेक्स में 446 अंक का जोरदार उछाल, निफ्टी भी 18 माह के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजारों में रैली देखी गई. सेंसेक्स में 446 अंक के जोरदार उछाल के साथ बंद हुआ वहीं निफ्टी भी 18 माह के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स 28978 के स्तर पर सिमटा जबकि निफ्टी 133 अंक तेजी के साथ 8943 के स्तर पर बंद हुआ.

प्रतीकात्मक तस्वीर

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजारों में रैली देखी गई. सेंसेक्स में 446 अंक के जोरदार उछाल के साथ बंद हुआ वहीं निफ्टी भी 18 माह के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स 28978 के स्तर पर सिमटा जबकि निफ्टी 133 अंक तेजी के साथ 8943 के स्तर पर बंद हुआ. दिनभर ऑटो और बैंकिंग शेयरों में रैली रही.

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.55 बजे 28,631.27 पर जबकि निफ्टी 8852.70 पर कारोबार करते देखे गए. इसके बाद शेयर बाजारों ने और जोर पकड़ा. इसी रैली के तहत निफ्टी ने पिछले 18 महीनों में पहली बार 8,900 का स्तर छू लिया, वहीं सेंसेक्स करीब 300 अंक उछल गया.

बैंकिंग शेयरों में भी आज के दिन रैली देखी गई. इस सेक्टर के स्टॉक्स में लिवाली का दौर देखा गया. निफ्टी के बैंकिंग इंडेक्स में 2 फीसदी की बढ़त देखी गई. यानी यह 468 अंक उछलकर 23,271 के स्तर पर आ गया. वहीं 12 बजकर 35 मिनट पर सेंसेक्स 28,831.31 के स्तर पर कारोबार करता देखा गया. सेंसेक्स में यह तेजी 1.05% रही यानी 299.20 अंक का उछाल रहा.

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 28,631.27 अंकों पर खुलने के साथ 28,785.71 पर पहुंच गया.

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी दो सितम्बर के सूचकांक 8,809.65 की तुलना में तेजी के साथ खुला. सोमवार को गणेश चतुर्थी के कारण बाजार बंद रहे। 2 सितम्बर के बाद मंगलवार को ही बाजार खुले.

 

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में शानदार रिकवरी; निफ्टी 22,000 के पार, फार्मा, बैंक में खरीदारी
2 Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण की वोटिंग जारी, दोपहर 1 बजे तक 40.3% मतदान
3 अगले महीने जे पी मॉर्गन इंडेक्स में एंट्री के बावजूद, भारतीय बॉन्ड्स को क्यों बेच रहे हैं FIIs