शेयर बाजार : अभूतपूर्व स्तर पर निफ्टी में कारोबार का समापन, 9306 के स्तर पर बंद हुआ

घरेलू शेयर बाजारों ने कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन जबरदस्त तेजी दिखाई. विदेशी बाजारों से मिल रहे संकेतों के चलते नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स अभूतपूर्व तरीके से ऐतिहासिक स्तर पर  पहुंच गया. निफ्टी ने पहली बार 9300 का स्तर छुआ जबकि सेंसेक्स 250 से अधिक अंक उछल गया. सेंसेक्स करीब 30000 के स्तर के करीब पहुंच गया. वहीं रुपये में भी जबरदस्त मजबूती देखी गई.

शेयर बाजार : अभूतपूर्व स्तर पर निफ्टी में कारोबार का समापन... (प्रतीकात्मक फोटो)

भारतीय शेयर बाजारों ने वैश्विक संकेतों के असर के चलते मंगलवार को ऐतिहासिक रूप से बढ़त दिखाई. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के इंडेक्स निफ्टी में कारोबार का अंत 9306 के स्तर पर हुआ जबकि सेंसेक्स 287 अंक तेजी के साथ बंद हुआ.

सेंसेक्स 29943 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 91 अंक तेजी के साथ बंद हुआ. बीएसई मिडकैप 155 अंक तेजी के साथ बंद हुआ. इसमें 1.06  फीसदी की तेजी देखी गई.

@3:00pm

घरेलू शेयर बाजारों ने कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन जबरदस्त तेजी दिखाई. विदेशी बाजारों से मिल रहे संकेतों के चलते नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स अभूतपूर्व तरीके से ऐतिहासिक स्तर पर  पहुंच गया. निफ्टी ने पहली बार 9300 का स्तर छुआ जबकि सेंसेक्स 250 से अधिक अंक उछल गया. सेंसेक्स करीब 30000 के स्तर के करीब पहुंच गया. वहीं रुपये में भी जबरदस्त मजबूती देखी गई. रिलायंस इंडस्ट्रीज और अन्य बड़ी कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजों का भी निफ्टी पर असर रहा.

एफएमसीजी, ऑटो, बैंकिंग, फार्मा, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, और पावर शेयरों में अच्छी खरीदारी देखी जा रही है. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी मजबूती देखी जा रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.9 फीसदी तक मजबूत हुआ है जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.7 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. वहीं, बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी तक बढ़ा है.

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.51 बजे 168.60 अंकों की बढ़त के साथ 29,824.44 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 45.80 अंकों की मजबूती के साथ 9,263.75 पर कारोबार करते देखे गए. बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 169.3 अंकों की बढ़त के साथ 29,825.14 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 55.1 अंकों की बढ़त के साथ 9,273.05 पर खुला था.

लेखक Agencies
जरूर पढ़ें
1 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
2 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
3 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
4 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा