NIIT के सीईओ राहुल केशव पटवर्धन के इस्तीफे के बाद कंपनी के शेयर औंधे मुंह गिरे

एनआईआईटी (NIIT) लिमिटेड के शेयरों में कारोबारी सप्ताह के पहले दिन बहुत तेज गिरावट देखी गई. यह गिरावट आईटी सेवा प्रशिक्षण देने वाली कंपनी की ओर से इस बयान के बाद आई जब इसने कहा कि इसके सीईओ राहुल केशव पटवर्धन ने इस्तीफा दे दिया है.

NIIT के सीईओ राहुल केशव पटवर्धन के इस्तीफे के बाद कंपनी के शेयर औंधे मुंह गिरे (प्रतीकात्मक फोटो)

एनआईआईटी (NIIT) लिमिटेड के शेयरों में कारोबारी सप्ताह के पहले दिन बहुत तेज गिरावट देखी गई. यह गिरावट आईटी सेवा प्रशिक्षण देने वाली कंपनी की ओर से इस बयान के बाद आई जब इसने कहा कि इसके सीईओ राहुल केशव पटवर्धन ने इस्तीफा दे दिया है.

NIIT ने शुक्रवार की शाम को इस बाबत ऐलान किया था. एनएसई और बीएसई दोनों में इसके शेयरों में 74.25 रुपये की गिरावट हुई. शुक्रवार को इसके शेयर एनएसई में 83 रुपये पर बंद हुए थे. NIIT ने एक प्रेस रिलीज में कहा- NIIT लिमिटेड के सीईओ राहुल केशव पटवर्धन नेनपारिवारिक कारणों के चलते इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने 31 जुलाई 2017 तक उन्हें सेवामुक्त करने की प्रार्थना की है.

कंपनी ने यह भी कहा कि वह 7  अप्रैल 2017 से लागू कर रही है इसके नए सीईओ सपनेश लल्ला की नियुक्ति. सपनेश लल्ला कंपनी के ग्लोबल कॉरपोरेट बिजनस को हेड करते हैं. सपनेश इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन्स में इंजीनियरिंग में डिग्रीप्राप्त हैं. बैंगलोर यूनिवर्सिटी से उन्होंने यह डिग्री प्राप्त की है.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में सपाट कारोबार, निफ्टी 22,400 के करीब; वेदांता, इंफोसिस, सांघवी मोटर्स पर फोकस
2 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत खराब, ये शेयर फोकस में रखें
3 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह