निसान मोटर इंडिया की बिक्री 23 फीसदी बढ़ी

कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि उसने पिछले महीने 3,158 कारें बेचीं। एक साल पहले दिसंबर 2013 में कंपनी ने 2,561 कारें बेची थीं।

निसान मोटर इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि दिसंबर 2014 में उसकी बिक्री साल-दर-साल आधार पर 23.3 फीसदी बढ़ी।

कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि उसने पिछले महीने 3,158 कारें बेचीं। एक साल पहले दिसंबर 2013 में कंपनी ने 2,561 कारें बेची थीं।

कारोबार साल 2014-15 में अप्रैल-दिसंबर अवधि में कंपनी ने कुल 35,047 कारें बेचीं। एक साल पहले की समान अवधि का आंकड़ा 24,095 था।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
2 दिल्ली हाई कोर्ट से SpiceJet को राहत, 270 करोड़ रुपये रिफंड करने का फैसला पलटा
3 क्विक डिलीवरी सेक्टर में कंपटीशन तेज करेगी ब्लिंकिट; इंस्टामार्ट और जेप्टो के इलाके में पहुंच बनाने की बड़ी योजना
4 फ्लिपकार्ट का IPO कब आएगा, जानिए वॉलमार्ट के CEO ने क्या कहा