डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए लकी ड्रॉ के जरिये पुरस्कार देने का सुझाव

देश में इलेक्ट्रॉनिक लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए नीति आयोग ने नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) से कहा है कि उसे साप्ताहिक और तिमाही लकी ड्रॉ की पुरस्कार योजना के जरिये लोगों को डिजिटल भुगतान के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए.

प्रतीकात्मक चित्र

देश में इलेक्ट्रॉनिक लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए नीति आयोग ने नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) से कहा है कि उसे साप्ताहिक और तिमाही लकी ड्रॉ की पुरस्कार योजना के जरिये लोगों को डिजिटल भुगतान के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए.

नीति आयोग ने एनपीसीआई से कहा है कि उसे डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए एक नई योजना की शुरुआत करनी चाहिए. एनपीसीआई को देश में डिजिटल यानी नकदी रहित समाज की अवधारणा विकसित करने की जिम्मेदारी दी गई है.

नीति आयोग की विज्ञप्ति में कहा गया है कि 9 नवंबर के बाद से देश में डिजिटल भुगतान की संख्या और राशि दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. गौरतलब है कि सरकार ने 8 नवंबर को 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोट बंद करने की घोषणा की थी.

विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह जरूरी है कि समाज के सभी वर्गों में इलेक्ट्रॉनिक तरीके से भुगतान की शुरुआत हो. 'हमें इलेक्ट्रॉनिक भुगतान को प्रोत्साहित करना चाहिए और समाज को डिजिटल से डिजि-धन की तरफ आगे ले जाना चाहिए.'

आयोग ने कहा है कि दो तरह के पुरस्कार शुरू किए जा सकते हैं. पहला साप्ताहिक लकी ड्रॉ शुरू किया जा सकता है. यह सप्ताह के दौरान किए गए सौदे की ट्रांजेक्शन आईडी के आधार पर किया जा सकता है. दूसरा तिमाही आधार पर एक ग्रांड पुरस्कार योजना शुरू की जा सकती है. एनपीसीआई को इस तरह की योजना तैयार करने का सुझाव देते हुए कहा है कि उसका ध्यान गरीब, निम्न मध्यम वर्ग और छोटे कारोबारियों पर होना चाहिए.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: 5वें चरण में 49 सीटों पर वोटिंग शुरू, इन हाई प्रोफाइल सीटों पर कांटे की टक्कर
2 PM Modi NDTV Exclusive: 4 जून के बाद नए शिखर पर होगा बाजार, PM मोदी ने निवेशकों को दी ये अनूठी सलाह