जून तक तैयार होगा 2022 का विकास एजेंडा : नीति आयोग

नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा कि 2022 का विकास एजेंडा 'न्यू इंडिया 2022' जून तक तैयार कर मुख्यमंत्रियों को दे दिया जाएगा. कांत ने कहा, "बहुत से मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी. पंचवर्षीय योजना के बजाए, हम 15 साल का विजन दस्तावेज तैयार कर रहे हैं. 2022 तक एक विकास एजेंडा और तीन साल की कार्ययोजना पहले से ही सार्वजानिक है."

अमिताभ कांत.

नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा कि 2022 का विकास एजेंडा 'न्यू इंडिया 2022' जून तक तैयार कर मुख्यमंत्रियों को दे दिया जाएगा. कांत ने कहा, "बहुत से मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी. पंचवर्षीय योजना के बजाए, हम 15 साल का विजन दस्तावेज तैयार कर रहे हैं. 2022 तक एक विकास एजेंडा और तीन साल की कार्ययोजना पहले से ही सार्वजानिक है."

यहां इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित एक इंटरैक्टिव सत्र के दौरान कांत ने कहा कि सरकार विशेष कार्य योजना व नीति पर कार्य कर रही है और सितंबर में बिजली वाहनों पर एक वैश्विक शिखर सम्मेलन होने वाला है.

उन्होंने कहा कि कृत्रिम और ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी ने बहुत से अवसर पेश किए हैं.

उन्होंने कहा, "भारत को कृत्रिम और ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी को जरूर स्वीकार करना चाहिए. यहां नौकरियों की कमी नहीं होगी बल्कि विभिन्न तरह की नौकरियां होंगी. भारत को अपने लोगों को पुन: कौशल देने की जरूरत है. जहां उन्हें उच्च भुगतान और कुशल नौकरियां प्राप्त होंगी."

लेखक IANS
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम
2 PM Modi NDTV Exclusive: बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए PM मोदी ने दिया 4-S का मंत्र- Scope, Scale, Speed और Skill
3 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
4 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
5 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी