एनके सिंह होंगे 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष, जानें आयोग के अन्य सदस्यों के बारे में

केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा पिछले हफ्ते 15वें वित्त आयोग के गठन को मंजूरी देने के बाद सोमवार को एनके सिंह को इसका अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

एनके सिंह की फाइल तस्वीर

केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा पिछले हफ्ते 15वें वित्त आयोग के गठन को मंजूरी देने के बाद सोमवार को एनके सिंह को इसका अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. नए वित्त आयोग की सिफारिशें 1 अप्रैल, 2020 से शुरू होने वाले पांच साल की अवधि के लिए होंगी. एनके सिंह नीति आयोग से पहले अमल में रहे योजना आयोग के पूर्व सदस्य रह चुके हैं. सरकार द्वारा अधिसूचना के अनुसार वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के पूर्व सचिव शक्तिकांत दास, पूर्व मुख्य ​आर्थिक सलाहकार अशोक लाहिड़ी, नीति आयोग के सदस्य रमेश चंद और जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर अनूप सिंह वित्त आयोग के सदस्य बनाए गए हैं.

यह भी पढ़ें : वित्त वर्ष 2017-18 में आर्थिक वृद्धि दर 7 प्रतिशत रहने का अनुमान : नीति आयोग

आयोग केंद्र और राज्य सरकारों के वित्त, घाटे, ऋण स्तर की स्थिति की समीक्षा करेगा. यह मजबूत राजकोषीय प्रबंधन के लिए राजकोषीय स्थिति मजबूत करने की व्यवस्था पर सुझाएगा. नया आयोग अन्य बातों के साथ साथ माल व सेवा कर (जीएसटी) प्रणाली के केंद्र व राज्यों की वित्तीय स्थिति पर असर का भी आकलन करेगा. उल्लेखनीय है कि वित्त आयोग एक संवैधानिक संस्था है जिसका गठन संविधान के अनुच्छेद 280 के तहत हर पांच साल में होता है. आयोग केंद्र से राज्यों को मिलने वाले अनुदान के नियम भी तय करता है.

VIDEO : 15वें वित्त आयोग के गठन को मंजूरी

अपनी नियुक्ति की घोषणा के बाद एनके सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोग के लिए केंद्र और राज्यों की वित्तीय स्थिति पर जीएसटी के प्रभाव की समीक्षा करना अनिवार्य हो गया है. उन्होंने कहा कि जीएसटी को नए आयोग के कार्य के दायरे में लाए जाने पर उन्हें कोई हैरानी नहीं हुई. (इनपुट भाषा से)

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 प्री-ओपन में बाजार चढ़ा; निफ्टी 22,300 के पार; इंफोसिस, JK सीमेंट, आयशर मोटर्स पर फोकस
2 भारतीय बाजारों के लिए शानदार ग्लोबल संकेत, ये शेयर आज फोकस में रखें
3 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे