गोयल का विदेशी बैंक में कोई खाता नहीं : जेट एयरवेज

जेट एयरवेज ने स्विस खातों में काला धन रखने के आरोप से इनकार किया और कहा कि उसके चेयरमैन नरेश गोयल के नाम से जिनेवा के एचएसबीसी बैंक में कोई खाता नहीं है। हालांकि गोयल भारत के बाहर बैंक खाता रखने के लिए अधिकृत हैं क्योंकि वह प्रवासी भारतीय हैं।

जेट एयरवेज ने स्विस खातों में काला धन रखने के आरोप से इनकार किया और कहा कि उसके चेयरमैन नरेश गोयल के नाम से जिनेवा के एचएसबीसी बैंक में कोई खाता नहीं है। हालांकि गोयल भारत के बाहर बैंक खाता रखने के लिए अधिकृत हैं क्योंकि वह प्रवासी भारतीय हैं।

जेट एयरवेज ने बयान में कहा, ‘...स्विस बैंक में नरेश गोयल के नाम से कोई खाता नहीं है। हालांकि गोयल जनवरी 1991 से प्रवासी भारतीय (एनआरआई) हैं और वह भारत के बाहर बैंक खाता रख सकते हैं।’ बयान में कहा गया है,‘स्विस खातों में काला धन रखने का जो आरोप लगाया गया है, वह पूरी तरह गलत है।’

जेट एयरवेज ने कहा कि गोयल एनआरआई हैं और उन्हें ऑइल ऑफ मैन स्थित मेसर्स तलविंड्स लि. के एचएसबीसी जिनेवा में खाते के बारे में निरंतर जांच पत्र आते रहते हैं।

बयान के मुताबिक, ‘मेसर्स तलविंड्स के बारे में भारत सरकार के विभिन्न विभागों को पूरी जानकारी दी गई है। आयकर विभाग को सभी सवालों का संतोषप्रद जवाब दिया गया है।’

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
2 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
3 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
4 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
5 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा