खुले सिगरेट की बिक्री पर अभी नहीं लगेगी रोक

खुले सिगरेट की बिक्री पर रोक लगाने की सिफारिश को फिलहाल टाल दिया गया है। सत्तारूढ़ दल के सांसदों ने सरकार से योजना की समीक्षा करने के लिए कहा है। हालांकि इस फैसले से सिविल सोसायटी तथा कार्यकर्ता हतप्रभ हैं।

खुले सिगरेट की बिक्री पर रोक लगाने की सिफारिश को फिलहाल टाल दिया गया है। सत्तारूढ़ दल के सांसदों ने सरकार से योजना की समीक्षा करने के लिए कहा है। हालांकि इस फैसले से सिविल सोसायटी तथा कार्यकर्ता हतप्रभ हैं।

स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने राज्यसभा में कहा था कि मुद्दे को केंद्रीय मंत्रिमंडल के समक्ष पेश किया जाएगा। इसके कुछ दिनों बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल तंबाकू पैदा करने वाले किसानों के मुद्दे को लेकर संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू से बुधवार को मिला था और प्रस्ताव के संदर्भ में चर्चा की थी।

आधिकारिक सूत्रों की मानें, तो सांसदों ने मंत्री को तंबाकू किसानों के लिए खेती का विकल्प तलाशे बिना खुले सिगरेट की बिक्री पर रोक संबंधी सिफारिश पर आगे कदम बढ़ाने के प्रति चेतावनी दी।

खुले सिगरेट की बिक्री पर रोक संबंधी सिफारिश स्वास्थ्य मंत्रालय की एक कमेटी द्वारा सिगरेट तथा अन्य तंबाकू उत्पादों (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण का विनियमन) अधिनियम, 2003 (सीओटीपीए) की समीक्षा के लिए किया गया था।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Brokerage View: जिंदल स्टील, वरुण बेवरेजेज और जोमैटो पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?
2 बाजार में तेजी; निफ्टी 22,150 के पार, मेटल, ऑटो में खरीदारी
3 मुंबई घाटकोपर हादसा: 250 टन के अवैध होर्डिंग ने ली 14 लोगों की जान; CM का दौरा, 5 लाख मुआवजा... अब तक क्‍या हुआ
4 SIAM April: पैसेंजर व्हीकल की बिक्री 1.3% बढ़ी, 2-व्हीलर्स और 3-व्हीलर की बिक्री ने भी पकड़ी रफ्तार
5 PM Narendra Modi Nomination: प्रधानमंत्री ने गंगा घाट पर की पूजा, 'पुष्य नक्षत्र' में करेंगे नॉमिनेशन, कई दिग्‍गज रहेंगे मौजूद