आर्थिक वृद्धि और महंगाई के बीच निश्चित संबंध नहीं : सरकार

सरकार ने इन आशंकाओं को खारिज कर दिया है कि देश जब फिर से 7 फीसदी की वृद्धि दर के रास्ते पर लौटेगा, तो इससे महंगाई भी बढ़ेगी। सरकार के मुताबिक दोनों के बीच किसी प्रकार का संबंध नहीं है।

सरकार ने इन आशंकाओं को खारिज कर दिया है कि देश जब फिर से 7 फीसदी की वृद्धि दर के रास्ते पर लौटेगा, तो इससे महंगाई भी बढ़ेगी। सरकार ने कहा कि दोनों के बीच किसी प्रकार का संबंध नहीं है।

योजना मंत्री राजीव शुक्ला ने राज्यसभा में एक लिखित जवाब में कहा, 2007-08 में 9.3 फीसदी और 2009-10 में 8.6 प्रतिशत की ऊंची वृद्धि दर के बावजूद महंगाई की दर काफी कम थी। शुक्ला ने कहा कि ऐसे में यह जरूरी नहीं है कि जब आर्थिक वृद्धि दर 7 प्रतिशत के पार जाए, तो महंगाई भी बढ़ेगी ही।

मंत्री ने कहा कि 2007-08 में मुद्रास्फीति 4.74 प्रतिशत थी, जबकि 2009-10 में यह 3.8 फीसदी ही थी। हालांकि बयान के अनुसार 2010-11 में वृद्धि दर 9.3 फीसदी रही थी, जबकि महंगाई की दर भी कहीं ऊंची यानी 9.56 फीसदी थी। इसी प्रकार, 2008-09 में वृद्धि दर 6.7 प्रतिशत और मुद्रास्फीति 8.05 प्रतिशत थी। 2011-12 में वृद्धि दर 6.2 प्रतिशत तथा मुद्रास्फीति 8.94 प्रतिशत थी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 पहले हाफ में बाजार में सपाट कारोबार, निफ्टी 22,480 के करीब बंद; IT, FMCG चढ़े
2 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
3 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
4 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM