भारत में अनुसंधान एवं विकास में और निवेश नहीं : नोवार्टिस

स्विटजरलैंड की दवा कंपनी नोवार्टिस ने कहा कि वह भारत में अनुसंधान व विकास गतिविधियों में निवेश नहीं करेगी तथा इसके लिए और अनुकूल जगह तलाशेगी।

स्विटजरलैंड की दवा कंपनी नोवार्टिस ने कहा कि वह भारत में अनुसंधान व विकास गतिविधियों में निवेश नहीं करेगी तथा इसके लिए और अनुकूल जगह तलाशेगी। कंपनी का यह बयान उच्चतम न्यायालय के उस फैसले के बाद आया है जिसमें कैंसर के इलाज में काम आने वाली दवा ग्लीवेक पर पेटेंट की उसकी याचिका खारिज कर दी गई।

नोवार्टिस इंडिया के प्रबंध निदेशक रणजीत शाहनी ने कहा कि कंपनी यहां नए उत्पाद पेश करती रहेगी लेकिन अनुसंधान एवं विकास में निवेश नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि नोवार्टिस अपने अनुसंधान एवं विकास निवेश को अनुकूल गंतव्यों में करेगी। उन्होंने कहा कि कंपनी पेटेंट आवेदन करती रहेगी और भारत में 'सतर्कता' से निवेश करेगी।

उल्लेखनीय है कि स्विट्जरलैंड की दवा कंपनी नोवार्टिस रक्त कैंसर की दवा ग्लीवेक को भारत में पेटेंट कराने की कानूनी लड़ाई हार गई है। उच्चतम न्यायालय ने ग्लीवेक पर पेटेंट के अधिकार का दावा तथा भारतीय कंपनियों को इसके सामान्य संस्करण के विनिर्माण और कारोबार से रोकने की अपील वाली नोवार्टिस की याचिका खारिज कर दी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Market Closing: बाजार में शानदार रिकवरी; निफ्टी 203 अंक चढ़कर बंद, IT, रियल्टी में खरीदारी
2 बाजार में शानदार रिकवरी; निफ्टी 22,400 के करीब बंद; रियल्टी, IT चढ़े
3 कम पैदावार और बढ़ती कीमतों से आम हुआ महंगा