नहीं बढ़ेंगे रसोई गैस के दाम : पेट्रोलियम मंत्री

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि रसोई गैस (एलपीजी) में कोई वृद्धि नहीं होगी और सब्सिडी वाले सिलेंडरों की संख्या और मूल्य पहले जैसे रहेंगे।

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि रसोई गैस (एलपीजी) में कोई वृद्धि नहीं होगी और सब्सिडी वाले सिलेंडरों की संख्या और मूल्य पहले जैसे रहेंगे।

शुक्रवार को पटना में धर्मेंद्र प्रधान से रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी समाप्त किए जाने तथा इस कारण उसकी कीमत लगभग दोगुनी होने की चर्चा के बारे में पूछा गया था। इस पर उन्होंने कहा कि एलपीजी के दाम में कोई वृद्धि नहीं होगी और सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर जितनी कीमत व मात्रा में मिल रहा है, सरकार उसे जारी रखेगी।

पेट्रोल एवं डीजल के दाम के बारे में प्रधान ने कहा कि ये बड़े मुद्दे हैं और केंद्र सरकार उन पर ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2006 से बाजार मूल्य तंत्र से जुडने के बाद पेट्रोल के दाम सरकार के नियंत्रण के बाहर हैं। डीजल मूल्य अब भी सब्सिडी के साथ नियंत्रण में है। मंत्री ने कहा कि नीति ऐसी होनी चाहिए कि न तो सरकार और न ही किसान और जनता बोझ महसूस करें।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 सुशील मोदी का 72 साल की उम्र में निधन, 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंची CPI महंगाई
2 बिहार के पूर्व डिप्‍टी CM सुशील मोदी का दिल्‍ली के एम्‍स में निधन, कैंसर से जूझ रहे थे BJP लीडर
3 गेट्स फाउंडेशन के को-चेयरपर्सन पद से मेलिंडा गेट्स का इस्‍तीफा, 7 जून को होगा आखिरी दिन
4 मुंबई घाटकोपर हादसा: आंधी में गिरे होर्डिंग के नीचे दबकर 8 की मौत, डिप्‍टी CM ने दिए जांच के आदेश