भारत की क्रेडिट रेटिंग घटाने का कोई मामला नहीं बनता : रंगराजन

प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के चेयरमैन सी रंगराजन ने कहा है कि भारत की साख की रेटिंग घटाने का कोई मामला नहीं बनता और वैश्विक एजेंसियों को रेटिंग के संबंध में कोई भी निर्णय करने से पहले वैश्विक परिदृश्य को ध्यान में रखने की जरूरत है।

प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के चेयरमैन सी रंगराजन ने कहा है कि भारत की साख की रेटिंग घटाने का कोई मामला नहीं बनता और वैश्विक एजेंसियों को रेटिंग के संबंध में कोई भी निर्णय करने से पहले वैश्विक परिदृश्य को ध्यान में रखने की जरूरत है।

रंगराजन ने बताया, ‘‘रेटिंग एजेंसियों को यह तथ्य भी पहचानने की जरूरत है कि हमने हाल में कुछ कड़े कदम उठाए हैं, इसलिए मेरा विश्वास है कि भारत की रेटिंग घटाने के लिए रेटिंग एजेंसियों के पास कोई मजबूत आधार नहीं है।’’

उन्होंने कहा कि रेटिंग एजेंसियों को दुनियाभर में क्या हो रहा है, इस संदर्भ में भारत के निष्पादन का आकलन करने की जरूरत है, मेरा विश्वास है कि रेटिंग एजेंसियों के नजरिए में बदलाव आएगा।

उल्लेखनीय है कि स्टैंडर्ड एंड पूअर्स जैसी क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि अगर भारत जरूरी आर्थिक सुधारों के लिए कदम नहीं उठाता है तो वे 24 महीने में भारत की क्रेडिट रेटिंग घटाकर ‘जंक’ ग्रेड कर देंगी। इसके अलावा, रेटिंग एजेंसियों ने चालू वित्तवर्ष के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि के अनुमान को भी घटा दिया है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रिकवरी, निफ्टी 22,450 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
2 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
3 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग
4 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?