कर चोरी करने वालों पर कार्रवाई का कोई विशिष्ट लक्ष्य निर्धारित नहीं : सरकार

सरकार ने शुक्रवार को बताया कि कर चोरी करने वालों और डिफॉल्टरों के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने तथा कर आधार को व्यापक बनाने के लिहाज से कई कदम उठाए गए हैं लेकिन इस संबंध में कोई विशेष लक्ष्य निर्धारित नहीं किया गया है।

सरकार ने शुक्रवार को बताया कि कर चोरी करने वालों और डिफॉल्टरों के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने तथा कर आधार को व्यापक बनाने के लिहाज से कई कदम उठाए गए हैं लेकिन इस संबंध में कोई विशेष लक्ष्य निर्धारित नहीं किया गया है।

वित्त राज्यमंत्री संतोष कुमार गंगवार ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि जहां तक कर आधार को व्यापक बनाने और कर चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात है तो यह आयकर विभाग के कार्यों में पहले से ही शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जून, 2016 में आयोजित कर प्रशासकों के सम्मेलन में आयकर विभाग को कर आधार व्यापक बनाने और कर चोरी करने वालों तथा रिटर्न फाइल नहीं करने वालों के खिलाफ उपयुक्त कार्रवाई करने को कहा था।

गंगवार ने कहा, ‘‘हालांकि इस संबंध में कोई विशिष्ट लक्ष्य निर्धारित नहीं किया गया है।’’ उन्होंने कहा कि सरकार ने कर आधार को व्यापक बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू मेंबर का निलंबन वापस, सिक लीव के बाद किया था बर्खास्त
2 India Household Saving: क्‍या कर्ज लेकर घी पी रहे हैं भारतीय, आखिर क्‍यों नहीं हो पा रही बचत? क्‍या कहते हैं इकोनॉमिस्‍ट्स?
3 विवाद सुलझा, एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू-मेंबर्स फिर होंगे बहाल