रिलायंस जियो के मुफ्त ऑफर पर रोक नहीं, TDSAT ने ट्राई को कहा- फिर से मामले की जांच करो

टेलिकॉम ट्रिब्यूनल ने गुरुवार को रिलायंस जियो के मुफ्त प्रमोशनल ऑफर पर रोक लगाने से इंकार कर दिया. लेकिन साथ हती टेलिकॉम रेग्युलेटरी ट्राई ( TRAI) से कि वह जियो को मुफ्त सेवाएं जारी रखने की अनुमति देने वाला 31 जनवरी के पत्र की 'फिर से जांच करे' और दो हफ्ते में जवाब दे.

रिलायंस जियो के मुफ्त ऑफर पर रोक नहीं, TDSAT ने ट्राई को कहा- फिर से मामले की जांच करो (प्रतीकात्मक फोटो)

टेरिकॉम ट्रिब्यूनल ने गुरुवार को रिलायंस जियो के मुफ्त प्रमोशनल ऑफर पर रोक लगाने से इंकार कर दिया. लेकिन साथ ही  टेलिकॉम रेग्युलेटरी ट्राई ( TRAI) से कि वह जियो को मुफ्त सेवाएं जारी रखने की अनुमति देने वाला 31 जनवरी के पत्र की 'फिर से जांच करे' और दो हफ्ते में जवाब दे.

पिछले दिनों दूरसंचार विवाद निपटान एवं अपीलीय न्यायाधिकरण टीडीसैट (TDSAT) ने रिलायंस जियो की  पेशकश पर रोक की अंतरिम अपील पर अपना फैसला सुरक्षित रखा था. टीडीसैट ने सभी संबंधित पक्षों- भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण, मौजूदा ऑपरेटरों जैसे कि भारतीय एयरटेल-आइडिया सेल्युलर- रिलायंस जियो की दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.

दरअसल अपनी अपील में एयरटेल ने ट्राई द्वारा रिलायंस जियो को मुफ्त प्रचार पेशकश को जारी रखने की अनुमति पर रोक की मांग की थी. उसने ट्राई को यह निर्देश देने की अपील की थी कि वह इस फैसले से संबंधित सभी रिकॉर्ड पेश करे.

आपको बता दें कि रिलायंस जियो ने पिछले साल सितंबर में फ्री वॉयस कॉलिंग और डाटा की पेशकश की थी. दिसंबर में इस मुफ्त पेशकश की मांग को बढ़ाकर 31 मार्च, 2017 कर दिया गया. नए ऑपरेटर द्वारा अपनी मुफ्त पेशकश को 90 दिन की तय सीमा से अधिक जारी रखने की अनुमति देने के ट्राई के फैसले के खिलाफ भारती एयरटेल और आइडिया जैसे ऑपरेटर्स ने टीडीसैट के सामने अपील की थी.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रिकवरी, निफ्टी 22,450 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
2 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
3 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग
4 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?