बजाज ऑटो के चाकन संयंत्र में हड़ताल खत्म

दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी, बजाज ऑटो के चाकन संयंत्र में 50 दिनों से जारी हड़ताल मंगलवार को समाप्त हो गई। इससे कुछ ही समय पहले कंपनी ने हड़ताल खत्म करने की समय सीमा बढ़ाकर 16 अगस्त की थी।

दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी, बजाज ऑटो के चाकन संयंत्र में 50 दिनों से जारी हड़ताल मंगलवार को समाप्त हो गई। इससे कुछ ही समय पहले कंपनी ने हड़ताल खत्म करने की समय सीमा बढ़ाकर 16 अगस्त की थी। इस समय सीमा तक हड़ताल खत्म न होने की स्थिति में संयंत्र का 50 फीसदी उत्पादन अन्य संयंत्र में स्थानांतरित कर देने का फैसला किया गया था।

कंपनी के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने कहा, "मुझे खुशी है कि वीकेकेएस संघ ने चाकन में बिना शर्त अपनी हड़ताल खत्म कर दी है। मुझे विश्वास है कि बहुत सारे कर्मचारी कामगार संघ के समर्थन में नहीं थे।"

हड़ताल 25 जून से जारी थी। इसके कारण 20,000 पल्सर मोटरसाइकिलों की बिक्री का नुकसान हुआ। चाकन संयंत्र में हर रोज करीब 1,700 मोटरसाइलों का उत्पादन होता है, जिनमें से अधिकतर पल्सर होती हैं।

कामगार, कंपनी के शेयर जारी करने और वेतन वृद्धि की मांग कर रहे थे। कंपनी ने तय किया था कि यदि हड़ताल समाप्त नहीं होती है, तो 50 फीसदी उत्पादन औरंगाबाद तथा पंतनगर संयंत्रों में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। ऐसा होने पर चाकन संयंत्र में रोजगार घट जाता।

बजाज ने कहा कि प्रबंधन उन 22 कामगारों के मामलों को सहानुभूति के साथ देखेगा, जिन्हें निलंबित किया गया था।

हड़ताल की अवधि में 700 कर्मचारी काम पर हाजिरी लगा रहे थे, जिनमें संघ से जुड़े कामगार, प्रशिक्षु तथा अन्य कर्मचारी शामिल थे।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय