नोटबंदी का रिजर्व बैंक की बैलेंस शीट पर कोई स्वत: असर नहीं : उर्जित पटेल

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने गुरुवार को कहा कि नोटबंदी का केंद्रीय बैंक की बैलेंसशीट पर कोई स्वत: असर नहीं होगा.

उर्जित पटेल (फाइल फोटो)

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने गुरुवार को कहा कि नोटबंदी का केंद्रीय बैंक की बैलेंसशीट पर कोई स्वत: असर नहीं होगा.

उल्लेखनीय है कि कुछ विश्लेषकों का कहना है कि नोटबंदी के कारण सरकार को अचानक कोई फायदा नहीं होने वाला है.

पटेल ने कहा, ‘विशेष लाभांश का सवाल फिलहाल तो पैदा ही नहीं होता है. केवल नोटबंदी से इस तरह का सवाल खड़ा नहीं हो सकता. और इसका फिलहाल तो केंद्रीय बैंक की बैलेंस शीट पर कोई असर नहीं होगा.’ उन्होंने कहा कि नोटबंदी का फैसला व्यापक विचार विमर्श के बाद किया गया था.

 

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 बाजार में सपाट कारोबार, निफ्टी 22,400 के करीब; बैंक, IT पर दबाव
2 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?
3 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत खराब, ये शेयर फोकस में रखें