नोएडा प्राधिकरण ने डीएलएफ को 235 करोड़ रुपये का नोटिस किया जारी

नोएडा प्राधिकरण ने रियल एस्टेट डेवलपर डीएलएफ को उस जमीन के पिछले मालिक को मुआवजे के तौर पर 235 करोड़ रुपये का भुगतान करने के लिए नोटिस जारी किया है जिस पर ‘मॉल ऑफ इंडिया' बनाया गया.

डीएलएफ मॉल ऑफ मॉल्स

नोएडा प्राधिकरण ने रियल एस्टेट डेवलपर डीएलएफ को उस जमीन के पिछले मालिक को मुआवजे के तौर पर 235 करोड़ रुपये का भुगतान करने के लिए नोटिस जारी किया है जिस पर ‘मॉल ऑफ इंडिया' बनाया गया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. हालांकि, डीएलएफ ने कहा कि उसे अभी नोटिस प्राप्त नहीं हुआ है.

यह कदम 5 मई को उच्चतम न्यायालय के एक आदेश की पृष्ठभूमि में उठाया गया है जिसमें उसने नोएडा प्राधिकरण को जमीन के पूर्व मालिक वीराना रेड्डी को मुआवजे का भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था.

नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रितु माहेश्वरी ने नोटिस जारी किए जाने की पुष्टि की. एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि डीएलएफ को 23 दिसंबर को नोटिस जारी किया गया और राशि 15 दिन के भीतर जमा करनी है.

डीएलएफ का मॉल ऑफ इंडिया' नोएडा के वाणिज्यिक केंद्र सेक्टर 18 में स्थित है.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 सुशील मोदी का 72 साल की उम्र में निधन, 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंची CPI महंगाई
2 बिहार के पूर्व डिप्‍टी CM सुशील मोदी का दिल्‍ली के एम्‍स में निधन, कैंसर से जूझ रहे थे BJP लीडर
3 गेट्स फाउंडेशन के को-चेयरपर्सन पद से मेलिंडा गेट्स का इस्‍तीफा, 7 जून को होगा आखिरी दिन
4 मुंबई घाटकोपर हादसा: आंधी में गिरे होर्डिंग के नीचे दबकर 8 की मौत, डिप्‍टी CM ने दिए जांच के आदेश