नोकिया कर्मचारी संगठन कर रहे हैं कानूनी कार्रवाई पर विचार

नोकिया द्वारा श्रीपेरंबुदूर के पास स्थित संयंत्र में अपना परिचालन स्थगित करने की घोषणा के एक दिन बाद अब कंपनी के कर्मचारियों का संगठन कानूनी कार्रवाई करने पर विचार कर रहा है।

नोकिया द्वारा श्रीपेरंबुदूर के पास स्थित संयंत्र में अपना परिचालन स्थगित करने की घोषणा के एक दिन बाद अब कंपनी के कर्मचारियों का संगठन कानूनी कार्रवाई करने पर विचार कर रहा है।

नोकिया इंडिया कर्मचारी संघ के मुताबिक, अभी फैक्ट्री में करीब 900 कर्मचारी काम कर रहे हैं। नोकिया-माइक्रोसॉफ्ट के 7.2 अरब डॉलर के बाद कर्मचारियों के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना की पेशकश की गई थी और कुल 6,600 कर्मचारियों में से 5,700 ने इसका विकल्प चुना था।

नोकिया ने घोषणा की थी कि वह माइक्रोसॉफ्ट के साथ सेवा समझौता खत्म होने के कारण नवंबर से चेन्नई संयंत्र में हैंडसेट विनिर्माण स्थगित कर रही है।

कंपनी के फैसले के संबंध में नोकिया इंडिया कर्मचारी संघ (नोकिया इंडिया तोजिलालार्गल संगम) के मानद अध्यक्ष और विधायक ए सुंदरराजन ने कहा, यह गैरकानूनी है। उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से हमें संगठन छोड़ने के लिए कहा। कुछ कर्मचारी यहां बरसों से काम कर रहे हैं। नोकिया इंडिया कर्मचारी संघ पंजीकृत संस्था है और इसे सीटू का समर्थन प्राप्त है।

उन्होंने कहा, हम श्रम विभाग से बातचीत करने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि संयंत्र में परिचालन बंद होने पर करीब 900 कर्मचारियों को नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में सपाट कारोबार; निफ्टी 22,500 के पार, मेटल, PSU बैंक में खरीदारी
2 Prashant Kishor Exclusive: तीसरी बार भी PM मोदी की सत्ता में वापसी तय; बोले प्रशांत किशोर, लेकिन राहुल गांधी को लेकर कही ये बात
3 Lok Sabha Elections 2024: पांचवें चरण में 60.48% वोटिंग, कहां कम और कहां ज्यादा पड़े वोट
4 Brokerage View: HAL, SAIL और इंडिया सीमेंट्स पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?
5 PM Modi NDTV Exclusive: देश में 1,300 आइलैंड्स, सिंगापुर प्‍लान मुश्किल नहीं! क्‍या है PM मोदी का विजन, विस्‍तार से समझिए