नोकिया ने भारत में पेश किया लूमिया 1520, कीमत 46,999 रुपये

विंडोज फोन-8 से चलने वाले इस फैबलेट में 2.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर स्नेपड्रेगन 800 प्रोसेसर, 1080पी फुल एचडी स्क्रीन, 20 मेगापिक्सल प्रीव्यू कैमरा तथा 32 जीबी आंतरिक मैमोरी है।

नोकिया ने अपना पहला छह इंच फैबलेट लूमिया 1520 भारत में पेश किया, जिसकी कीमत 46,999 रुपये रखी गई है। विंडोज फोन-8 से चलने वाले इस फैबलेट में 2.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर स्नेपड्रेगन 800 प्रोसेसर, 1080पी फुल एचडी स्क्रीन, 20 मेगापिक्सल प्रीव्यू कैमरा तथा 32 जीबी आंतरिक मैमोरी है।

इसके यूजर वर्ड, एक्सेल व पावरप्वाइंट फाइलों में संपादन आदि कर सकेंगे। नोकिया इंडिया के प्रबंध निदेशक पी. बालाजी ने संवाददाताओं से कहा, लूमिया के लिए भारत वैश्विक स्तर पर तीन शीर्ष बाजारों में है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा
2 अप्रैल में नॉन-वेज थाली हुई सस्ती, पर वेज थाली के बढ़े दाम, जानिए वजह!
3 50 दिन बाद जेल से बाहर निकले CM अरविंद केजरीवाल, 1 जून तक के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दी है जमानत