10 गुना अधिक बैटरी लाइफ के साथ नोकिया 3310 किया गया रीलॉन्च, जानें कीमत आदि...

बार्सिलोना में एक इवेंट (MWC 2017) के प्री-इवेंट में नोकिया ने तीन ऐंड्रॉयड फोन लॉन्च किए. ये तीन फोन हैं नोकिया 3, नोकिया 5 और नोकिया 6 लेकिन इन तीनों फोनों के लॉन्च से अधिक चर्चित था इसका बहुप्रतीक्षित और एक समय में बेहद पॉपुलर रहा नोकिया 3310 का रीलॉन्च. नोकिया 3310 को पूरे 17 साल बाद लॉन्च किया गया है. नोकिया 3310, नोकिया ब्रैंड का अब तक का सबसे अधिक बिकने वाला फीचर फोन रहा है

10 गुना अधिक बैटरी लाइफ के साथ नोकिया 3310 किया गया रीलॉन्च

बार्सिलोना में एक इवेंट (MWC 2017) के प्री-इवेंट में नोकिया ने तीन ऐंड्रॉयड फोन लॉन्च किए. ये तीन फोन हैं नोकिया 3, नोकिया 5 और नोकिया 6 लेकिन इन तीनों फोनों के लॉन्च से अधिक चर्चित था इसका बहुप्रतीक्षित और एक समय में बेहद पॉपुलर रहा नोकिया 3310 का रीलॉन्च. नोकिया 3310 को पूरे 17 साल बाद लॉन्च किया गया है. नोकिया 3310, नोकिया ब्रैंड का अब तक का सबसे अधिक बिकने वाला फीचर फोन रहा है

इस फोन के बारे में कहा जा रहा है कि यह पहले के मुकाबले  10 गुना अधिक बैटरी के साथ पेश किया गया है और साथ ही इसमें वेब ब्राउजिंग की सुविधा भी होगी जोकि पिछले फोन में नहीं थी. फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने इसे 'मॉडर्न ट्विस्ट' का नाम दिया है. नोकिया 3310 की कीमत 49 यूरो (करीब 3,500 रुपए) होगी. कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि नोकिया 3310 भारतीय मार्केट में 2017 की दूसरी तिमाही में उपलब्ध होगा.

लेखक Agencies
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
2 छोटी कंपनियों के IPO में बड़ा रिस्क, फ्रॉड के मामलों ने बढ़ाई चिंता
3 घर खर्चा: महंगाई भले ही 11 महीने के निचले स्तर पर हो, लेकिन घर के खर्चे अब भी ज्यादा
4 Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी भी हैं करोड़पति, जानें कितनी है संपत्ति?