नोटबंदी : प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त में 50 फीसदी की गिरावट! डेवलेपर्स को नहीं मिल रहे ग्राहक

पीएम मोदी द्वारा 8 नवंबर को विमुद्रीकरण (नोट बैन) के ऐलान के बाद से जहां आम लोगों में अफरातफरी मची रही वहीं प्रॉपर्टी बाजार पर भी बुरा असर पड़ा. कभी कालेधन के लिए सुरक्षित पनाहगाह माने जाने वाले रीयल्टी सेक्टर को नोटबंदी से बड़ा झटका ल गा है. पिछले तीन माह में रीयल्टी क्षेत्र के डेवलपर्स की बिक्री में 50 प्रतिशत तक गिरावट आई है.

नोटबंदी : प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त में 50 फीसदी की गिरावट! (प्रतीकात्मक फोटो)

पीएम मोदी द्वारा 8 नवंबर को विमुद्रीकरण (नोट बैन) के ऐलान के बाद से जहां आम लोगों में अफरातफरी मची रही वहीं प्रॉपर्टी बाजार पर भी बुरा असर पड़ा. कभी कालेधन के लिए सुरक्षित पनाहगाह माने जाने वाले रीयल्टी सेक्टर को नोटबंदी से बड़ा झटका ल गा है. पिछले तीन माह में रीयल्टी क्षेत्र के डेवलपर्स की बिक्री में 50 प्रतिशत तक गिरावट आई है.

डेवलपर्स को अब उम्मीद इस बात पर टिकी है कि बाजार में कुछ ‘सफेद धन’ वाले खरीददार आएं. हालांकि, बहुत से खरीदारों ने आवासीय बाजार में अपनी खरीद रोकी हुई है. इनको उम्मीद है कि ब्याज दरों में और गिरावट आएगी और नोटबंदी की वजह से संपत्तियों के दाम और घटेंगे. बहुत से अन्य लोगों का मानना है कि इससे क्षेत्र से कालेधन की सफाई हो सकेगी और सफेद धन यानी ऐसा पैसा लगेगा जो सरकार की जानकारी में है और उस पर कर चुकाया गया है.

--- --- ---- ---- -----
पढ़ें- एक के बाद एक बैंक घटा रहे हैं ब्याज दरें, कुछ नफा, कुछ नुकसान, ये हैं विकल्प
इनकम टैक्स का छापा पड़ा, काला धन मिला, तो 137% कर, जुर्माना लग सकता है

क्या आपके पास भी है बेनामी संपत्ति? 17 दिसंबर से शुरू हो रही PMGKY- खास बातें

खरीदना है तो अभी खरीद लें घर : सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी HDFC
--- --- ---- ---- -----

उद्योग के आंकड़ों के अनुसार, द्वितीयक बाजार या सेकेंड हैंड प्रापर्टी बाजार नोटबंदी से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। माना जाता है कि पुराने मकानों की खरीद-फरोख्त में सबसे अधिक कालेधन का इस्तेमाल होता है. सरकार द्वारा 500 और 1,000 रपये के नोटों को बंद करने के बाद संपत्तियों का पंजीकरण भी प्रभावित हुआ है. प्रापर्टी सलाहकार नाइट फ्रैंक इंडिया के अनुसार नोटबंदी के बाद डेवलपर्स को अनुमानत: 22,600 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है जबकि राज्य सरकारों को स्टाम्प ड्यूटी पर 1,200 करोड़ रपये का नुकसान हुआ है.

चेन्नई से लेकर कोलकाता, हैदराबाद से लेकर पुणे और मुंबई तथा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की शीर्ष रीयल्टी कंपनियों के अधिकारियों का कहना है कि नोटबंदी से रीयल एस्टेट बाजार बुरी तरह प्रभावित हुआ है.

(न्यूज एजेंसी भाषा से इनपुट)

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024 : 13 मई को चौथे फेज में किन 96 सीटों पर होगी वोटिंग; बड़े कद के उम्मीदवार, क्या-क्या है खास? जानें सब कुछ
2 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
3 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
4 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
5 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब