नोटबंदी- कैशलेस : नोएडा के 24 गांव पेटीएम के साथ कैशलेस बनेंगे, ये कदम उठाए गए हैं....

नोएडा के 24 गांव पेटीएम (Paytm) के साथ कैशलेस बनेंगे. कंपनी ने प्रत्येक गांव में काफी संख्या में व्यापारियों को जोड़ा है, जिससे वहां के निवासियों को डिजिटल जीवनशैली अपनाने में मदद मिलेगी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि पेटीएम का डिजिटल गांव उपक्रम ग्राहकों और व्यापारियों को तेज और आसान कैशलेस भुगतान करने की सुविधा पेश कर दोहरे लक्ष्य को पूरा करता है.

नोएडा के 24 गांव पेटीएम (Paytm) के साथ कैशलेस बनेंगे (प्रतीकात्मक फोटो)

नोएडा के 24 गांव पेटीएम (Paytm) के साथ कैशलेस बनेंगे. कंपनी ने प्रत्येक गांव में काफी संख्या में व्यापारियों को जोड़ा है, जिससे वहां के निवासियों को डिजिटल जीवनशैली अपनाने में मदद मिलेगी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि पेटीएम का डिजिटल गांव उपक्रम ग्राहकों और व्यापारियों को तेज और आसान कैशलेस भुगतान करने की सुविधा पेश कर दोहरे लक्ष्य को पूरा करता है.

अब तक नोएडा बिशादा, सलेमपु, गुज्जर, नीमका, उस्मानपुर, हल्दोनी मोरे, फलैदा बंगार, हबीबपुर, कुलेसरा, रबुपुरा, खेरी, सदरपुर, बरौला, तुगलपुर, छिजारसी, दोस्तपुर, मंगरौली, चिरौली, युकुतपुर, होशियारपुर, भंगेल बेगमपुर, सरफाबाद, गेझा, छपरोला, रोजा जलजलपुर और चओदा रघुनाथपुर कंपनी की शून्य लागत के कैशलस भुगतान समाधान से जुड़ चुके हैं.

पेटीएम के वाइस प्रेसिडेंट अमित सिन्हा ने कहा, हमने भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ताओं और व्यापारियों की ओर से एक व्यापक दिलचस्पी देखी है. हमारी टीम व्यापारियों को पेटीएम का प्रयोग करने के फायदों के बारे में जानकारी देने और डिजिटल भुगतान के बारे में संपूर्ण जागरूकता फैलाने के लिए वर्कशॉप्स आयोजित कर रही है. हमें स्थानीय व्यापारिक समुदाय और प्रशासन से काफी समर्थन प्राप्त हुआ है और इस प्रकार के उपक्रमों को और भी जिलों में शुरू करने की हमारी योजना है.

उन्होंने कहा कि पेटीएम ने ऐप पासवर्ड (App Password) जैसी कुछ नई सुविधाओं को भी जोड़ा है, जो यह सुनिश्चित करता है कि प्रयोक्ता का फोन खो जाने या अनुपयुक्त होने जाने पर भी पेटीएम वॉलेट में संग्रहित पैसे सुरक्षित रहें. कंपनी ने पेटीएम निअरबाई (nearby) भी लॉन्च किया है. यह एक ऐसा फीचर है जो ग्राहकों को उनके निकटतक पेटीएम व्यापारी तक गाइड करता है. पेटीएम ने एक टोलफ्री नंबर 80018001234 भी लॉच किया है जो गैर-स्मार्टफोन और गैर-इंटरनेट प्रयोक्ताओं को पेटीएम का प्रयोग करके पैसों का भुगतान करने या प्राप्त करने में मदद करता है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
2 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM
3 10 Years Of PM Modi: ग्लोबल डिफेंस स्पेंडिंग में बढ़ी भारत की हिस्सेदारी; कितने आत्मनिर्भर हुए हम?