अब एयर टिकट भी EMI पर, दो महीने में चुकाएं पैसा

ईएमआई पर टिकट खरीदने पर आपको हर टिकट पर 14 प्रतिशत अतिरिक्त सर्विस टैक्स और एक प्रतिशत प्रोसेसिंग फीस बैंक को देना पड़ेगा।

अब आप क्रेडिट कार्ड से हवाई जहाज की टिकट भी ईएमआई पर खरीद सकते हैं। इंडिगो और जेट एयरवेज ने यह स्कीम लॉन्च की है। अगर आपके पास एचडीएफसी बैंक, सिटीबैंक या आईसीआईसीआई का क्रेडिट कार्ड है, तो आप इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं।

दो महीने में आपको टिकट के पैसे चुकाने होंगे। ईएमआई पर टिकट खरीदने पर आपको हर टिकट पर 14 प्रतिशत अतिरिक्त सर्विस टैक्स और एक प्रतिशत प्रोसेसिंग फीस बैंक को देना पड़ेगा।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय