कंपनियां अब शेयरधारकों को दे रही हैं दिवाली पर छूट

सालाना आम बैठक के मौके पर खाने के सामान और दूसरे रियायती कूपन देकर शेयरधारकों को खुश करने वाली सूचीबद्ध कंपनियां अब दिवाली के मौके को भी अपने निवेशकों को रिझाने के अवसर के तौर देख रही हैं।

सालाना आम बैठक के मौके पर खाने के सामान और दूसरे रियायती कूपन देकर शेयरधारकों को खुश करने वाली सूचीबद्ध कंपनियां अब दिवाली के मौके को भी अपने निवेशकों को रिझाने के अवसर के तौर देख रही हैं।

कई कंपनियां इस अवसर पर उत्पादों पर रियायत देकर जहां एक तरफ अपनी बिक्री बढ़ाने का प्रयास कर रही हैं, वहीं अपने शेयरधारकों को भी खुश कर रही है। कंप्यूटर बनाने वाली कंपनी एचसीएल इन्फोसिस्टम्स समेत कई सूचीबद्ध कंपनियां विशेषतौर पर अपने शेयरधारकों को लैपटॉप और टेबलेट कंप्यूटर्स जैसे उत्पादों पर 20 फीसदी तक की छूट और कुछ मुफ्त उपहार दे रही हैं।

एचसीएल इन्फो ने शेयरधारकों को लिखा है कि कंपनी के साथ बने रहने और दिए गए समर्थन के लिए उनका धन्यवाद करते हुए दिवाली के मौके पर यह विशेष पेशकश कर रही है।

एचसीएल इन्फोसिस्टम्स ने शेयरधारकों को लिखे पत्र में कहा, हमें पूरा भरोसा है कि उत्पाद और विशेष पेशकश न सिर्फ आपके त्योहार का आनंद बढ़ाएगी बल्कि हमारे साथ आपका संबंध और मजबूत होगा। बाजार पर नजर रखने वालों का कहना है कि सूचीबद्ध कंपनियों के मामले में इस तरह की रियायत देना कोई आम बात नहीं है हालांकि, उपभोक्ता पर केन्द्रित उत्पाद बनाने वाली कंपनियों के लिए यह कोई नई बात नहीं है।

कुछ समय से कंपनियां अपनी सालाना रिपोर्ट के साथ निवेशकों को रियायती कूपन भी जारी करती रही हैं। इसके अलावा सालाना आम बैठक के अवसर पर कंपनियां शेयरधारकों को खाने पीने के कूपन भी देती रही हैं, लेकिन दिवाली के अवसर पर रियायतों की पेशकश नई शुरुआत है और इससे शेयरधारकों को खुश करने के साथ-साथ त्योहार के मौसम में बिक्री भी बढ़ाने का उद्देश्य भी हासिल होगा।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Heatwave Alert: दिल्‍ली समेत उत्तर भारत में अगले 3 दिन पड़ेगी भयंकर गर्मी, लू का अलर्ट! जानिए क्‍या करें, क्‍या न करें
2 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
3 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
4 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग