अब उमंग एप के जरिये पेंशनभोगी देख सकेंगे अपनी पासबुक

पेंशनभोगी अब अपना पेंशन पासबुक उमंग एप के जरिये मोबाइल फोन पर देख सकते हैं. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने पेंशनभोगियों के लिये विशेष सेवा शुरू किये जाने की घोषणा की है. श्रम मंत्रालय के बयान के अनुसार पेंशनभोगी पेंशन पासबुक उमंग एप के जरिये देख सकेंगे. ईपीएफओ इस साल अगस्त से कागज रहित हो रहा है और सभी सेवाएं आनलाइन होंगी.

प्रतीकात्मक फोटो

पेंशनभोगी अब अपना पेंशन पासबुक उमंग एप के जरिये मोबाइल फोन पर देख सकते हैं. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने पेंशनभोगियों के लिये विशेष सेवा शुरू किये जाने की घोषणा की है. श्रम मंत्रालय के बयान के अनुसार पेंशनभोगी पेंशन पासबुक उमंग एप के जरिये देख सकेंगे. ईपीएफओ इस साल अगस्त से कागज रहित हो रहा है और सभी सेवाएं आनलाइन होंगी. 

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन उमंग एप के जरिये विभिन्न ई-सेवाएं उपलब्ध करा रहा है. सरकार ने पिछले साल उमंग एप की शुरूआत की. इसके जरिये विभिन्न सरकारी सेवाएं एक जगह दी जा रही है. यह गैस बुकिंग, आधार, फसल बीमा, ईपीएफ तथा राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के लिये साझा प्लेटफार्म है.

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
2 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
3 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
4 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
5 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा