नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में सोमवार को करीब तीन घंटे तक ट्रेडिंग बंद रही

तकनीकी गड़बड़ी के कारण नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में सोमवार को करीब तीन घंटे तक ट्रेडिंग बंद रही है.  इतिहास में पहली बार NSE में इतनी बड़ी गड़बड़ी आई है.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में सोमवार को करीब तीन घंटे तक ट्रेडिंग बंद रही- प्रतीकात्मक फोटो

तकनीकी गड़बड़ी के कारण नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में सोमवार को करीब तीन घंटे तक ट्रेडिंग बंद रही है.  इतिहास में पहली बार NSE में इतनी बड़ी गड़बड़ी आई है.

इससे पहले दिसंबर 2012 में NSE में 15 मिनट के लिए ट्रेडिंग रुकी थी लेकिन इसके बाद ऐसा कोई वाकया सामने नहीं आया. वह भी तब यह केवल 15 मिनट के लिए थी लेकिन अबकी बार ट्रेडिंग 30 मिनट के लिए बंद हुई है.

इस मामले को गंभीर बताते हुए वित्त मंत्रालय ने कहा है कि सेबी (SEBI) हालात पर नज़र रख रही है. साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज इस गड़बड़ी को लेकर सेबी को रिपोर्ट भी देगी. 

एनएसई पर दोपहर में कारोबारी कामकाज फिर से शुरु हो गया. एनएसई के एक प्रवक्ता ने बताया कि उसके मंच पर कारोबार साढ़े बारह बजे फिर शुरु हो गया और अब कोई परेशानी नहीं आ रही है. (एजेंसियों से इनपुट)

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही तेजी; निफ्टी 22,200 के करीब बंद, मेटल, ऑटो चढ़े
2 Lok Sabha Elections 2024: SC का PM मोदी के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई से इनकार, 6 साल के चुनावी प्रतिबंध की थी मांग
3 अमेरिका के चुनावी चक्कर में फंसा चीन! बाइडेन EVs, सेमीकंडक्‍टर्स समेत ढेरों सामानों पर लगाएंगे इंपोर्ट ड्यूटी
4 Market Closing: बाजार में तेजी; निफ्टी 114 अंक चढ़कर बंद, मेटल, ऑटो में खरीदारी