एनटीपीसी शेयरों के लिए लगी सीमा से अधिक बोली, सरकार को मिले 11,400 करोड़

सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी की शेयर बिक्री को गुरुवार को बाजार बंद होने से पहले ही सीमा से अधिक अभिदान मिल चुका था और इसके साथ ही इस बिक्री से सरकार को 11,400 करोड़ रुपये की राशि मिलना पक्का हो गया है।

सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी की शेयर बिक्री को गुरुवार को बाजार बंद होने से पहले ही सीमा से अधिक अभिदान मिल चुका था और इसके साथ ही इस बिक्री से सरकार को 11,400 करोड़ रुपये की राशि मिलना पक्का हो गया है।

चालू वित्त वर्ष में यह सार्वजनिक उपक्रमों में सरकार का सबसे बड़ा विनिवेश है।

शेयर बाजारों के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, सुबह शुरू हुई शेयरों की नीलामी के तहत तीन बजकर 5 मिनट तक 84.06 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली थीं, जबकि बिक्री के लिए कुल 78.32 करोड़ शेयरों की पेशकश की गई थी।

सभी वैध बोलियां में औसतन 145.46 रुपये प्रति शेयर का दाम लगाया गया है। इस मूल्य पर सरकार को कुल 11,392 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे। सरकार ने एनटीपीसी के 9.5 प्रतिशत शेयरों की शेयर बाजार के जरिए नीलामी के लिए न्यूनतम मूल्य कीमत 145 रुपये प्रति शेयर तय की थी।

बंबई शेयर बाजार में एनटीपीसी का शेयर पिछले स्तर से ढाई प्रतिशत गिरकर 148.50 रुपये में बिक राहा था। करीब 43.49 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां 100 प्रतिशत मार्जिन के साथ मिली हैं। ऐसे मामलों में बोली लगाने वाला व्यक्ति बाद में चाहे तो बोली वापस भी ले सकता है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार शून्य प्रतिशत मार्जिन के साथ करीब 40.56 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 GIFT निफ्टी सपाट, 22,450 के करीब कर रहा कारोबार; वेदांता, इंफोसिस, सांघवी मोटर्स पर फोकस
2 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत खराब, ये शेयर फोकस में रखें
3 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह