एनटीपीसी मार्च से पहले विनिवेश की इच्छुक

सरकारी स्वामित्व वाली प्रमुख विद्युत कम्पनी, राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) ने रविवार को कहा कि कम्पनी, मार्च 2013 से पहले अपना प्रस्तावित विनिवेश कर देना चाहती है।

सरकारी स्वामित्व वाली प्रमुख विद्युत कम्पनी, राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) ने रविवार को कहा कि कम्पनी, मार्च 2013 से पहले अपना प्रस्तावित विनिवेश कर देना चाहती है।

एनटीपीसी के चेयरमैन अरूप रॉय चौधरी ने यहां पैनआईआईटी के इतर मौके पर संवाददाताओं से कहा, "प्रस्तुतियां लेने के लिए 15 दिसम्बर को विनिवेश विभाग में एक बैठक होगी।"

यह पूछे जाने पर कि विनिवेश प्रक्रिया कब तक पूरी होने की सम्भावना है, चौधरी ने कहा, "यह विनिवेश विभाग का निर्णय है। हम हालांकि, मार्च से पहले इसे पूरा कर देना चाहते हैं।"

केंद्र सरकार ने कम्पनी में 9.5 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री के लिए व्यापारिक बैंकरों से निविदाएं आमंत्रित कर एनटीपीसी में नवम्बर में विनिवेश प्रक्रिया शुरू की थी। सरकार ने इस प्रस्तावित विनिवेश के जरिए लगभग 13,100 करोड़ रुपये प्राप्त करने की उम्मीद लगा रखी है।

एनटीपीसी में फिलहाल सरकार की 84.50 प्रतिशत हिस्सेदारी है। विनिवेश के बाद कम्पनी में सरकार की हिस्सेदारी घटकर 75 प्रतिशत हो जाएगी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
2 Mahindra & Mahindra का एकमात्र फोकस SUVs पर: अनीश शाह
3 दिल्ली हाई कोर्ट से SpiceJet को राहत, 270 करोड़ रुपये रिफंड करने का फैसला पलटा
4 क्विक डिलीवरी सेक्टर में कंपटीशन तेज करेगी ब्लिंकिट; इंस्टामार्ट और जेप्टो के इलाके में पहुंच बनाने की बड़ी योजना