Nykaa IPO : दिग्गज ब्यूटी कंपनी का शेयर मार्केट में जोरदार डेब्यू, लिस्ट होते ही 1 लाख करोड़ के पार पहुंचा मार्केट कैप

Nykaa IPO Listing : Nykaa की पैरेंट कंपनी FSN Ecommerce Ventures की शेयर मार्केट में बुधवार को जोरदार लिस्टिंग हुई है. आज लिस्टिंग के साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ के पार हो गया है. नायिका का आईपीओ इस महीने की शुरुआत में खुला था.

ब्यूटी और पर्सनल केयर सेक्टर के दिग्गज प्लेटफॉर्म Nykaa की पैरेंट कंपनी FSN Ecommerce Ventures की शेयर मार्केट में बुधवार को जोरदार लिस्टिंग हुई है. आज लिस्टिंग के साथ ही कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1 लाख करोड़ के पार हो गया है. नायिका का आईपीओ पिछले महीने के आखिर में खुला था. आज दोनों स्टॉक एक्सचेंज पर इसकी लिस्टिंग हुई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर आज नायिका के शेयर 2,001 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर खुले. यह कीमत इसके इशू प्राइस से 78 फीसदी ज्यादा है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी के शेयर इशू प्राइस से 79 फीसदी ज्यादा 2,018 रुपये प्रति शेयर के रेट से ट्रेडिंग के लिए खुले.  

NSE पर शुरुआती कारोबार में नायिका के शेयरों में 89 फीसदी की उछाल आई और शेयर 2,129 के अपने इंट्राडे हाई यानी दिन के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए. शेयर प्राइस में उछाल आने से नायिका का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ के ऊपर हो गया. सुबह 11.15 बजे पर इसकी कीमत 2,023 रुपये प्रति शेयर दर्ज हो रही थी.

बता दें कि नायिका का आईपीओ तीन दिन के लिए खुला था और 1 नवंबर को बंद हुआ था. आईपीओ में ऑफर को 82 गुना बार सब्सक्राइब किया गया. कंपनी के 2,64,85,479 शेयरों के ऑफर पर 2,16,59,47,080 शेयरों की बिडिंग आई. कंपनी ने इस आईपीओ के जरिए 5,352 करोड़ जुटाए.

कंपनी 28 अक्टूबर को प्राइमरी मार्केट ऑफरिंग में 630 करोड़ का फ्रेश इशू लाई थी. इसमें 4,722 करोड़ शेयरों की बिक्री की पेशकश जारी की गई थी. Nykaa ने अपने आईपीओ में हर शेयर की कीमत 1,085 से 1,125 रुपये रखी थी.

BPC segment में Nykaa आज लीडिंग कंपनी है. एक ऑनलाइन मार्केटप्लेस के तौर हुई इसकी शुरुआत के बाद इसने अपना खुद का ब्यूटी एंड पर्सनल केयर ब्रांड खड़ा करने के साथ-साथ फैशन सेगमेंट और रिटेल सेक्टर में बड़ी जगह बनाई है. इसकी शुरुआत बैंकर से बिज़नेसवुमन बनीं फाल्गुनी नायर ने 2012 में की थी. इसका ब्यूटी और पर्सनल केयर के लिए Nykaa का एक प्राइमरी ऐप है, इसके अलावा Nykaa Fashion भी है, जहां एपेरल, एसेसरीज़, फैशल ने जुड़े प्रॉडक्ट्स होते हैं. इसके ऐप्स पर रिटेल स्टोर्स से 4,000 से ज्यादा ब्यूटी, पर्सनल केयर और फैशन ब्रांड्स जुड़े हुए हैं. 

लेखक NDTV Profit Desk