ओबीसी का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 16 फीसदी बढ़ा

ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) को मार्च 2013 में समाप्त तिमाही के दौरान 307.94 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ, जो पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 16.24 फीसदी अधिक है।

ओरियंटल बैंक ऑफ कामर्स (ओबीसी) को मार्च 2013 में समाप्त तिमाही के दौरान 307.94 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ, जो पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 16.24 फीसदी अधिक है। पिछले साल इसी तिमाही में बैंक को 264.9 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

बैंक ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में बैंक की कुल आय 4,996 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल इसी तिमाही में 4,564.53 करोड़ रुपये रही थी।

मार्च में समाप्त वित्त वर्ष 2012.13 के दौरान बैंक का शुद्ध लाभ 16.33 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 1,327.95 करोड़ रुपये पर आ गया, जो इससे पिछले साल 1,141.56 करोड़ रुपये पर था।

पूरे वित्तवर्ष के दौरान बैंक की आय भी बढ़कर 19,359.49 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो पिछले साल इसी अवधि में 17,055.13 करोड़ रुपये रही थी।

बैंक ने मार्च 2013 में समाप्त वित्तवर्ष के दौरान अपने शेयरधारकों को प्रति शेयर 9.20 रुपये का लाभांश देने का प्रस्ताव किया।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
2 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
3 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
4 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
5 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा