तेल कंपनियों ने प्रीमियम पेट्रोल, डीजल का उत्पादन बंद किया

गैर-ब्रांडेड या साधारण ईंधन के मुकाबले कीमत में भारी अंतर के चलते सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने प्रीमियम या ब्रांडेड पेट्रोल और डीजल का उत्पादन लगभग बंद कर दिया है।

गैर-ब्रांडेड या साधारण ईंधन के मुकाबले कीमत में भारी अंतर के चलते सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने प्रीमियम या ब्रांडेड पेट्रोल और डीजल का उत्पादन लगभग बंद कर दिया है।

सरकार ने पिछले महीने गैर-ब्रांडेड पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 5.50 रुपये तक घटाकर 9.28 रुपये प्रति लीटर कर दिया, जबकि ब्रांडेड पेट्रोल पर इसने 15.96 रुपये प्रति लीटर के उत्पाद शुल्क में कटौती नहीं की।

इससे ब्रांडेड पेट्रोल और डीजल की कीमतें ऊंची बनी हुई हैं। दिल्ली में ब्रांडेड डीजल की कीमत 43 प्रतिशत बढ़कर 65.81 रुपये पहुंच चुकी हैं, जबकि प्रीमियम पेट्रोल की कीमतें नौ प्रतिशत तक बढ़कर औसतन 77.58 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं।

वहीं दूसरी ओर, नई दिल्ली में गैर-ब्रांडेड पेट्रोल 67.90 रुपये प्रति लीटर और गैर-ब्रांडेड डीजल 46.95 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है।

यहां पेट्रोटेक 2012 सम्मेलन में इंडियन आयल कॉरपोरेशन के निदेशक (मार्केटिंग) मार्कंड नेने ने कहा, बिक्री लगभग जीरो है। इन कीमतों पर प्रीमियम डीजल या पेट्रोल का कोई खरीदार नहीं है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024 : 13 मई को चौथे फेज में किन 96 सीटों पर होगी वोटिंग; बड़े कद के उम्मीदवार, क्या-क्या है खास? जानें सब कुछ
2 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
3 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
4 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
5 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब