ऑयल इंडिया के शेयरों की बिक्री शुरू, शेयर लुढ़का

बिक्री पेशकश के जरिये शेयर बिक्री की प्रक्रिया अपराह्न तीन बजकर 30 मिनट पर बंद होगी और यदि पूर्ण अभिदान प्राप्त हो जाता है, तो इससे सरकारी खजाने में 3,065 करोड़ रुपये आएंगे।

ऑयल इंडिया में सरकार की 10 फीसद हिस्सेदारी शेयर बाजार में बिक्री पेशकश के जरिये बेचने की प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू हुई।
बिक्री पेशकश के जरिये शेयर बिक्री की प्रक्रिया अपराह्न तीन बजकर 30 मिनट पर बंद होगी और यदि पूर्ण अभिदान प्राप्त हो जाता है, तो इससे सरकारी खजाने में 3,065 करोड़ रुपये आएंगे।

सरकार ने ऑयल इंडिया की 10 फीसद हिस्सेदारी बेचने के लिए न्यूनतम मूल्य 510 रुपये प्रति शेयर तय किया है, जो पिछले बंद के स्तर से 5.41 फीसदी कम है। इस बीच, बंबई स्टॉक एक्सचेंज में शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 1.34 फीसदी लुढ़क कर 532 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया।

ऑयल इंडिया की बिक्री पेशकश के जरिये सरकार को मुनाफे में चल रही सरकारी कंपनियों की शेयर बिक्री से विनिवेश के लिए तय 30,000 करोड़ रुपये के लक्ष्य की दिशा में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। चालू वित्तवर्ष की यह तीसरी विनिवेश पेशकश है। सरकार द्वारा तय 510 रुपये प्रति शेयर के आधार पर 6.01 करोड़ शेयरों की बिक्री से सरकारी खजाने में 3,065 करोड़ रुपये आएंगे।

सरकार की इस कंपनी में 78.43 फीसदी हिस्सेदारी है और विनिवेश के बाद उसके पास 68.43 फीसदी हिस्सेदारी बच जाएगी। मार्च, 2012 तक ऑयल इंडिया की चुकता पूंजी 601 करोड़ रुपये थी। सरकार ने विनिवेश के जरिए चालू वित्तवर्ष में अब तक 6,900 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
2 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
3 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
4 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
5 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा