एशियाई कारोबार में तेल की कीमत बढ़ी

लीबिया में अमेरिकी राजदूत की हत्या से पैदा तनाव और जर्मन अदालत के यूरोक्षेत्र को राहत पैकेज से जुड़े फैसले के कारण आज एशियाई कारोबार में तेल की कीमत बढ़ी।

लीबिया में अमेरिकी राजदूत की हत्या से पैदा तनाव और जर्मन अदालत के यूरोक्षेत्र को राहत पैकेज से जुड़े फैसले के कारण आज एशियाई कारोबार में तेल की कीमत बढ़ी।

विश्लेषकों ने कहा कि हालांकि अमेरिका में तेल भंडार बढ़ने के बीच पेट्रोलियम की मांग कम होने के कारण तेल की तेजी पर लगाम लगी।

अक्तूबर की डिलीवरी के लिए लाइट स्वीट क्रूड का न्यूयॉर्क का मुख्य अनुबंध आज सुबह आठ सेंट बढ़कर 97.09 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया, जबकि इसी महीने के लिए बेंट्र नार्थ-सी क्रूड की कीमत 12 सेंट बढ़कर 116.08 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय