ओला कैब बंद कर रही टैक्सी फॉर श्योर, 700 लोगों की नौकरी पर तलवार लटकी

टैक्सी सर्विस ओला द्वारा साल भर पहले ही अपनी प्रतिद्दंदी कंपनी टैक्सी फॉर श्योर का 200 मिलियन डॉलर यानी लगभग 1240 करोड़ रुपए में खरीदने के बाद अब खबर आ रही है कि कंपनी अपना टैक्सी फॉर श्योर (TaxiForSure) बिजनस बंद कर कर रही है.

ओला कैब में से 700 कर्मचारियों की छंटनी की जा सकती है (फाइल फोटो)

टैक्सी सर्विस ओला द्वारा साल भर पहले ही अपनी प्रतिद्दंदी कंपनी टैक्सी फॉर श्योर का 200 मिलियन डॉलर यानी लगभग 1240 करोड़ रुपए में खरीदने के बाद अब खबर आ रही है कि कंपनी अपना टैक्सी फॉर श्योर (TaxiForSure) बिजनस बंद कर कर रही है.

हमारी सहयोगी साइट गैजेट 360 ने जब ओला से इस बारे में पूछना चाहा तो उन्होंने पुष्टि की कि वह जल्द ही इस बारे में स्टेटमेंट देगी.  वैसे बता दें कि ओला यदि यह टैक्सी फॉर श्योर को बंद करती है तो करीब 700 कर्मियों को नौकरी से निकाला जा सकता है. ओला टैक्सी सर्विस भारत में उबर के जरिए कड़ी प्रतियोगिता का सामना कर रही है.

 

लेखक NDTVKhabar.com team
जरूर पढ़ें
1 GIFT निफ्टी सपाट, 22,450 के करीब कर रहा कारोबार; वेदांता, इंफोसिस, सांघवी मोटर्स पर फोकस
2 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत खराब, ये शेयर फोकस में रखें
3 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह