ऐप बेस्ड टैक्सी कंपनी ओला को 2015-16 में रोजाना हुआ 6 करोड़ रुपये का घाटा, जानें क्यों

जापानी निवेश कंपनी सॉफ्टबैंक के सहयोग से चलने वाली मोबाइल ऐप आधारित टैक्सी सेवा संचालक ओला को वित्त वर्ष 2015-16 में एकीकृत 2311 करोड़ रुपये यानी रोजाना छह करोड़ रुपये का घाटा हुआ.

ओला को 2015-16 में रोजाना 6 करोड़ रुपये का घाटा हुआ

जापानी निवेश कंपनी सॉफ्टबैंक के सहयोग से चलने वाली मोबाइल ऐप आधारित टैक्सी सेवा संचालक ओला को वित्त वर्ष 2015-16 में एकीकृत 2311 करोड़ रुपये यानी रोजाना छह करोड़ रुपये का घाटा हुआ. इस दौरान कंपनी को प्रचार-प्रसार पर काफी खर्च करना पड़ा और कर्मचारी खर्च भी ऊंचा रहा. बेंगलुरु की कंपनी ओला ने कॉरपोरेट मंत्रालय को दी गई सूचना में बताया है कि उसे 2014-15 के 796 करोड़ की तुलना में 2015-16 में तीन गुणा ऊंचा घाटा हुआ. ओला की अमेरिकी कंपनी उबर से कड़ी प्रतिस्पर्धा है.

ओला का परिचालन करने वाली एएनआई टेक्नोलॉजी के राजस्व में 2015-16 में 758.23 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई, जबकि उसके पिछले वित्त वर्ष में यह 103.77 करोड़ रुपये थी. हालांकि ओला ने उसे भेजे गए ई-मेल का जवाब नहीं दिया.

रिसर्च एवं एनालिटिक्स कंपनी टोफ्लर की सह-संस्थापक आंचल अग्रवाल ने कहा कि वैसे कुल घाटा बड़ा है, लेकिन नुकसान का अंतर काफी कम हुआ है. उन्होंने कहा कि कंपनी 2014-15 में हर एक रुपये की कमाई पर 8.5 रुपये खर्च करती थी, जो 2015-16 में हर एक रुपये पर चार रुपये हो गया था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह
2 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
3 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति