ओला 'शेयर' के किराये में 45 प्रतिशत की कमी, तीन नए शहरों में सेवा का विस्तार

ऐप आधारित टैक्सी सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी ओला ने अपनी 'शेयर' सेवा के लिए किराये में 45 प्रतिशत की कमी की है और इस सेवा का तीन और शहरों में विस्तार किया है.

प्रतीकात्मक चित्र

ऐप आधारित टैक्सी सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी ओला ने अपनी 'शेयर' सेवा के लिए किराये में 45 प्रतिशत की कमी की है और इस सेवा का तीन और शहरों में विस्तार किया है. ओला ने एक बयान में बताया कि उसने 'शेयर' सेवा वाले सातों शहरों में किराये में कमी की है.

सबसे ज्यादा कटौती मुंबई और बेंगलुरु में की गई है, जहां किराया तीन रपये प्रति किलोमीटर तक कम कर दिया गया है. ओला की 'शेयर' सेवा के दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता और पुणे में दाम तीन रुपये प्रति किलोमीटर तक आ गए हैं. कंपनी ने इस सेवा का विस्तार चंडीगढ़, जयपुर और अहमदाबाद में किया है और अब यह सेवा 10 शहरों में उपलब्ध है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 बाजार में सपाट कारोबार, निफ्टी 22,200 के करीब बंद; बैंक, FMCG लुढ़के
2 Market Closing: सीमित दायरे में कारोबार; निफ्टी में 17 अंकों की मामूली गिरावट, FMCG, ऑटो में बिकवाली
3 April Trade Data: अप्रैल में व्यापार घाटे में 150% का उछाल, बढ़कर $6.51 बिलियन हुआ