जीएसटी के सौ दिन, रोजमर्रा के उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों ने कहा - सुधर रही है मांग

माल एवं सेवा कर (जीएसटी) प्रणाली लागू हुए आज सौ दिन हो गये. इस बीच डाबर और गोदरेज कंज्यूमर जैसी रोजमर्रा के उपयोग का सामान बनाने वाली (एफएमसीजी) प्रमुख कंपनियों ने मांग बढ़ने की बात कही है.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

वस्‍तु एवं सेवा कर (जीएसटी) प्रणाली लागू हुए रविवार को सौ दिन हो गये. इस बीच डाबर और गोदरेज कंज्यूमर जैसी रोजमर्रा के उपयोग का सामान बनाने वाली (एफएमसीजी) प्रमुख कंपनियों ने मांग बढ़ने की बात कही है. कंपनियों ने इसका हवाला देते हुए उम्मीद व्यक्त की है कि जीएसटी के कारण पड़े प्रतिकूल असर में तीसरी तिमाही के अंत तक पूरी तरह सुधार आ जाएगा. जीएसटी के क्रियान्वयन के कारण आपूर्ति श्रृंखला के सहयोगियों के भंडार खाली करने से अधिकतर एफएमसीजी कंपनियां प्रभावित हुई थीं.

डाबर इंडिया और गोदरेज कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स लिमिटेड ने कहा कि उन्होंने बदलाव के मुताबिक खुद को ढाल लिया है और स्थिर बाजार धारणा के कारण इस तिमाही तक स्थिति पूरी तरह सुधर जाने के प्रति आशान्वित हैं. डाबर इंडिया के मुख्य वित्तीय अधिकारी ललित मलिक ने बताया, ‘जीएसटी लागू होने के बाद स्थिरता लौटने और सुधार के संकेत देती बाजार धारणा के कारण हमें उम्मीद है कि ग्रामीण तथा शहरी दोनों बाजारों में मांग का परिदृश्य भी बेहतर होगा.’

यह भी पढ़ें : जीएसटी, नोटबंदी का प्रभाव वही पड़ा है, जैसा हम चाहते थे : अरुण जेटली

गोदरेज कंज्यूमर्स के कारोबार प्रमुख (भारत एवं सार्क) सुनील कटारिया ने इसी तरह की संभावना जाहिर करते हुए कहा, ‘जून में बड़े स्तर पर खाली किये गये भंडार फिर से भरे जाने लगे हैं.

VIDEO : जीएसटी परिषद की बैठक में छोटे कारोबारियों को राहत



इससे हमें स्पष्ट सुधार दिख रहा है.’ उन्होंने आगे कहा कि थोक बाजार को बदलाव के अनुकूल होने में अपेक्षाकृत अधिक समय लगा. खुदरा बाजार में तेजी से सुधार हुआ और जुलाई-अगस्त के दौरान यह काफी सामान्य रहा. सुधार के बाबत पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘तीसरी तिमाही के अंत तक हमें थोक बाजार में पूर्ण सुधार दिखेगा. हम आने वाली तिमाहियों में बेहतर प्रदर्शन के लिए आशान्वित हैं.’

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
2 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय
3 दूसरे हाफ में बाजार में रही हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
4 Market Closing: स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में सीमित दायरे में रहा कारोबार, निफ्टी 22,500 के करीब बंद